All India Jewelers and Goldsmiths Federation
बिहार

All India Jewelers and Goldsmiths Federation ने अश्विनी चौबे को ज्ञापन सौंपा

All India Jewelers and Goldsmiths Federation: सर्राफा व्यवसाय से जुड़ी समस्याओं को लेकर ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड स्मिथ फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी चौबे को ज्ञापन सौंपा

ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने सर्राफा व्यवसाय से जुड़ी समस्याओं को लेकर केंद्रीय उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा।

All India Jewelers and Goldsmiths Federation ने ज्ञापन के माध्यम से फेडरेशन ने अनिवार्य हॉल मार्किंग को लेकर स्वर्ण आभूषणों के अनिवार्य हॉलमार्किंग से छोटे व मध्यम वर्ग के व्यवसायियों की समस्या से अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल ने अनिवार्य हॉलमार्किंग का स्वागत करते हुए कहा कि यह एक बेहतर कदम है, लेकिन इसे लेकर कुछ व्यवहारिक समस्या है जिसका निदान किया जाना अत्यंत आवश्यक है। फेडरेशन ने अपने ज्ञापन में कहा है कि कतिपय संगठन वीआईएस एक्ट की धारा 17 से उत्पादक शब्द हटाने की बात कर रहे हैं। जिसका मूल उद्देश्य हॉलमार्किंग की पूरी प्रणाली को ध्वस्त करना है। ऐसे में कोई भी होलसेलर सीधे टैक्स इनवॉइस ना बनाकर जॉब वर्क प्रदर्शित करके एवं जॉब वर्क के रूप में उसको अपने ग्राहक को जारी करके उत्पादक का दर्जा हासिल कर सकता है। इस प्रक्रिया से बाजार में बगैर हॉलमार्क किए हुए गहनों की भरमार होगी, जिससे अनिवार्य हॉलमार्किंग अर्थहीन हो जायेगी।

Read Also: मुख्यमंत्री ने किया गंगा के बढ़ रहे जलस्तर का निरीक्षण

केंद्रीय राज्यमंत्री श्री चौबे ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि इसे लेकर जो समस्या सर्राफा व्यवसायियों को आ रही है। उसके समाधान के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। सर्राफा व्यवसाई भी हमारे समाज के अभिन्न अंग हैं। उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन के मूल मंत्र “सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास” में सर्राफा व्यवसाई भी आते हैं। जिस तरीके से हमारी सरकार ने स्वर्ण आभूषणों को अनिवार्य रूप से हॉलमार्क कराने का निर्णय कर आम ग्राहकों के भलाई के लिए कदम उठाया है, उसी तरीके से सर्राफा व्यवसायियों को इस में आने वाली व्यवहारिक समस्याओं के निराकरण के लिए भी सरकार कदम उठाएगी। इस संबंध में मैं सभी स्तरों पर बातचीत करूंगा।

इस मौके पर फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज अरोड़ा, बिहार प्रदेश के अध्यक्ष अशोक वर्मा,चेयरमैन शांति भाई पटेल अहमदाबाद, सन्तोष सर्राफ खंडवा, विमल मेहता दिल्ली, सुमीता मल्लिक दिल्ली, लक्ष्मी नारायण वर्मा महाराष्ट्र, विनोद माहेश्वरी लखनऊ, राकेश मल्लिक दिल्ली, अमीत जैन मथुरा, नरेश शाह मोकामा, राजीव रस्तोगी लखनऊराष्ट्रीय सचिव राजीव रस्तोगी सहित बड़ी संख्या में फेडरेशन के पदाधिकारी एवं अन्य प्रदेशों के सर्राफा व्यवसायी उपस्थित थे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.