पटना विश्वविद्यालय की इकाई वाणिज्य महाविद्यालय वर्ष 1980- 84 के पूर्ववर्ती छात्रों का अद्भुत समागम कपिल  होटल के सभागार में आयोजित गया। जि...
बिहार

वाणिज्य महाविद्यालय में सत्र 80-84 के पूर्ववर्ती छात्रों ने मनाया मिलन समारोह

पटना,अनमोल कुमार। पटना विश्वविद्यालय की इकाई वाणिज्य महाविद्यालय वर्ष 1980- 84 के पूर्ववर्ती छात्रों का अद्भुत समागम कपिल  होटल के सभागार में आयोजित गया। जिसमें 128 पूर्ववर्ती छात्र शामिल हुए। देश के सभी कोने से विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले सभी उत्साही पूर्ववर्ती छात्र अपने जीवन साथी के साथ इस सम्मेलन में भाग लिया

 कार्यक्रम की शुरुआत कोविड-19 एवं अन्य कई कारणों से दिवंगत हुए सहपाठियों के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए 2 मिनट का मौन धारण के साथ हुई। साथ ही दिवंगत साथियों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।

 आयोजक मंडल के विकास नाथ तिवारी, रोहित सिंह, पवन कुमार और मनोज कुमार ने आगत पूर्वर्ती छात्रों का स्वागत अभिनंदन किया और कॉलेज जीवन के पुरानी यादों का उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि कॉलेज जीवन से बढ़कर कोई और जीवन नहीं होता, उसका एक अलग ही आनंद हता है।

इसे भी पढ़ें- मां सिया मल्टीस्पेशलिस्टआर्थोकेयर अस्पताल गरीबों के लिये वरदान

 विगत 40 वर्षों के बाद इस मिलन का अद्भुत आनंद और यादों को समेटे हुए सभी मित्र उत्साह से एक दूसरे से गले मिले। कई के आंखों में तो प्रेम की अश्रु धारा वह पड़ी।

इसे भी पढ़ें-शिव अवतार: भक्तों की इच्छा पूर्ति के लिए ही सातवां शिव अवतार था गृहपति अवतार

 इस अवसर पर एक स्मारिका का विमोचन डा. बीएन पाण्डेय ने किया। जिसमें सभी प्रतिभागियों का जीवन परिचय भी प्रकाशित हुआ। इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम, नृत्य गीत से सभी झुम उठे। साथ में सहभोज का आयोजन भी किया गया था। अमर जीत कौर ढिल्लन, कनाडा  मुख्य आकर्षण का केंद्र रहीं। होटल मालिक अनुराग भी कार्यक्रम की व्यवस्था में जुटे रहे। अपने सहपाठियों से 40 साल बाद मिलना सबके लिए सुखद अनुभूति थी। कार्यक्रम के समापन पर सभी भाव विभोर दिखे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.