पटना, रंजना महान। सामाजिक गतिविधियों में लगातार अपनी सक्रियता स्थापित कर चुकी राजधानी पटना की संस्था दीदीजी फाउडेशन ने पटना से सटे कुरथौल जैसे ग्रामीण क्षेत्र में होली मिलन समारोह का आयोजन कर गांव में भी एक नई संस्कृति स्थापित करने की कोशिश की है। यह एक ऐसा होली मिलन समारोह था, जिसमें गांव की संस्कृति भी थी और शहर का संगीत भी। फोक और सेमिक्लासिकल गीत- संगीत और नृत्य के साथ फिल्मी होली गीतों का रसास्वादन भी लोग कर रहे थे।
बतौर शिक्षिका राजकीय सम्मान और बतौर समाज सेविका राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित डा. नम्रता आनंद की अगुवाई में और 80 वर्ष के उपर की उम्र के मजबूत व्यक्तित्व मिथिलेश सिंह के संरक्षण में सौंदर्य प्रतियोगिताओं की विजेता रह चुकी मिसेज एशिया कॉनटिनेन्ट श्वेता झा और मिसेज बिहार ज्योति दास इस कार्यक्रम की सेलेब्रेटी गेस्ट थीं। यह इस कार्यक्रम का अजीब कंट्रास्ट था, तो यही इस कार्यक्रम की विशेषता और खूबसूरती भी थी।
ग्रामीण महिलाएं और पुरूष कार्यक्रम के दर्शक थे तो पटना से आए कुछ अतिथि मंच की शोभा भी बढ़ा रहे थे। ग्रामीण बच्चों का गीत और नृत्य तो मन को गुदगुदा ही रहा था। रत्ना गांगुली, कुंदन तिवारी और और दिवाकर वर्मा के गीत लोगों को थिरकने पर विवश भी कर दे रहे थे।
Read also सामयिक परिवेश स्थापना दिवस पर कवि सम्मेलन सह होली मिलन समारोह
इस कार्यक्रम में पहले तो फूलों की होली खेली गई औऱ फिर जब अबीर और गुलाल उड़ने लगे तो गांव के बच्चों की खुशी देखते ही बनती थी। जी हां, यह कार्यक्रम हो रहा था पटना के एक छोटे से गांव कुरथौल की एक गली में स्थित फुलझड़ी गार्डेन में, जहां दीप प्रज्वलन की औपचारिकता के बाद पटना से आए अतिथियों मुकेश महान, जितेंद्र कुमार सिन्हा, दिवाकर कुमार वर्मा, अजय अंबष्ठा, प्रेम कुमार, रत्ना गांगुली, कुंदन तिवारी, अनुराग समरूप, युवराज सरगम, प्रवीण बादल, सहित चुन्नू सिंह को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
दीदी जी संस्कारशाला के बच्चों में निरंतरा हर्षा, नियति सौम्या, अंकित कुमार ,गौरी कुमारी, पवन कुमार ,रोहित कुमार, निशु कुमार,सोनाली ,प्रीति, प्रियंका, सृष्टि श्रुति, शिवानी ,रितिका,पीहू परी, प्रिया, अंजलि ,चांदनी, काजल, अनीता, जिया , रिया, स्वाति, देवी, सुनीता, सिमरन, बिंदिया और रौशन समेत 75 बच्चों ने होली पर आधारित नृत्य पेश कर समां बांध दिया।