फतुहा, अमरेंद्र। फचतुहा में मनाई गई अंबेडकर जयंती। प्रखंड के जेठुली में भाकपा माले द्वारा शैलेंद्र यादव के नेतृत्व में, महारानी चौक पर बसंत पासवान के नेतृत्व में, वाणी पुस्तकालय में नगर राजद अध्यक्ष डॉ दयानंद प्रसाद सिंह के नेतृत्व में भारत रत्न एवं संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम मनाई गई।
Read also- Fatuha news: सांसद रविशंकर प्रसाद ने स्कूल छात्रों को टीकाकरण के लिए किया प्रेरित
साथ ही मकसूदपुर गांधी टोला में वार्ड पार्षद केशर प्रसाद के नेतृत्व में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर सबसे पहले डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया।
मौके पर केशर प्रसाद ने लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि बाबा साहेब ने दबे-कुचले लोगों को बोलने, पढ़ने, लिखने और हक दिलाने का काम किया है। बाबा साहेब की जयंती के अवसर पर मिठाई भी बांटी गई। मौके पर बबलू कुमार साह, राणा राजेंद्र पासवान, दिलीप पासवान, संजय पासवान, सुनील दास, महीपत पासवान, सत्येंद्र पासवान, रणधीर रविदास, अरुण रविदास, रामप्रवेश दास, श्रीकांत रविदास आदि मुख्य रूप से उपस्थित हुए। दूसरी ओर बाबा साहेब के जयंती के अवसर पर सनराइज स्कूल द्वारा नलबंधवा के पास राहगीरों को शर्बत पिलाया गया।