प्रशासन की देखरेख में शान्ति पूर्ण तरीके से मतदान। सोनपुर,विश्वनाथ सिंह। सोनपुर अनुमंडल सभागार में सोनपुर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद का चुनाव पूरी तरह से प्रशासन के चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच गुरुवार के दिन अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार और अपर समाहर्ता डॉ गगन की उपस्थिति में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया।
इस बात की जानकारी देते हुए सोनपुर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि नगर पंचायत की कुल 21 पार्षदों में 20 पार्षद उपस्थित रहे। सभी पार्षदों ने शांतिपूर्ण तरीके से मतदान किया। जिसमें मतदान का परिणाम 15 पार्षदों ने वार्ड नंबर 13 के पार्षद अमजद हुसैन के पक्ष में 15 वोट डालें जबकि प्रभावती को 5 मत प्राप्त हुआ। इस तरह से मतदान के परिणाम में अमजद हुसैन निर्वाचित घोषित किया गया। सोनपुर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद अमजद हुसैन बने। इस चुनाव प्रक्रिया में मौके पर उपस्थित रहे अपर निर्वाचन पदाधिकारी अखलाक अंसारी, डीसीएलआर अखिलेश कुमार, बीडीओ सुदर्शन कुमार, मजिस्ट्रेट नीरज कुमार, एसआई जफरुदीन के साथ पर्याप्त मात्रा में महिला व पुरुष पुलिस बलों की देख -रेख में मतदान शान्तिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ । चुनाव जीतने के बाद मुख्य पार्षद अमजद हुसैन ने कहा कि जिन वार्ड पार्षदों ने मेरे ऊपर विश्वास करते हुए मेरे पक्ष में मतदान किया। इसके लिए उन्होंने सभी को धन्यवाद भी दिया।
अमजद हुसैन ने कहा कि मैं नगर पंचायत के नमामि गंगे घाटों के साफ सफाई, टूटी- फूटी स्थानों की मरम्मत, लाईट की पूर्ण व्यवस्था के साथ विभिन्न समस्याओं से निजात दिलाने के लिए प्रयत्न करते हुए विकास की गंगा बहाने के लिए अपने अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी नगर पंचायत के विकास के लिए सदैव त्तपर रहूंगा। साथ ही वार्ड पार्षदों द्वारा उनकी क्षेत्र की समस्याओं को निदान करने का भरसक प्रयास हम करेंगे। इस मौके पर उपस्थित रहे उप पार्षद पुनिता सिंह, वार्ड पार्षद सुनील कुमार, अभिमन्यु कुमार मेधी, अशोक सिंह, राजीव कुमार मुनमुन, शांति देवी,रेखा देवी, रानी देवी, नरेश राय, सीमा देवी, मंजू देवी के साथ अन्य वार्ड पार्षद मौजूद थे।