Anjuman-e-Tarki Urdu
बिहार

Anjuman-e-Tarki Urdu बेगूसराय की ओर से प्रार्थना सभा का आयोजन

नन्दकिशोर दास/बेगूसराय। गुरूवार की सुबह अंजुमन-ए-तर्की उर्दू (Anjuman-e-Tarki Urdu) बेगूसराय द्वारा हरदिया में हाफिज मोहम्मद रोहुल्लाह के घर देवना निवासी अन्य समाचार पत्र विशेषज्ञ मेहनती और प्रसिद्ध प्राचीन पत्रकार खालिद रजा खान (केआर खान) की मां के लिए एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर हाफिज तकमील ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हर आत्मा को मौत का स्वाद चखना पड़ता है। यह एक ऐसा तथ्य है, जिससे आप मुक्त नहीं हो सकते। जरूरी है कि हम मौत से पहले मौत की तैयारी करें।

Read Also: मुख्यमंत्री ने स्व. मेवालाल चौधरी को दी श्रद्धांजलि

हाफिज मोहम्मद रोहुल्लाह ने कहा, “मैं के आर खान की मां के बहुत करीब था। वह दयालु, हंसमुख और शांत स्वभाव की थी। आतिथ्य भी बहुत अच्छा था। जब मुझे उनके निधन की खबर मिली, तो मुझे लगा जैसे मैंने एक अनमोल अभिभावक खो दिया है। अल्लाह उन्हें माफ कर दे, उनकी आत्मा की शान्ति दे, आमीन। हम उपस्थित सभी लोगों और अंजुमन-ए-तरकी उर्दू (Anjuman-e-Tarki Urdu) की ओर से खालिद रजा साहब के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं। मौलाना फजल अकबर की प्रार्थना के साथ बैठक समाप्त हुई। इस अवसर पर हाफिज मुहम्मद रूहुल्लाह, हाफिज मुहम्मद तकमील, हाफिज मुहम्मद रियाज, हाफिज मुहम्मद आसिफ, मौलाना फजल अकबर, मुहम्मद रफी और अन्य उपस्थित थे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.