संत टेरेसा मेमोरियल स्कूल में आज वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। राजधानी पटना के पटेलनगर स्थित संत टेरेसा मेमोरियल स्कूल में इस अवस...
बिहार

संत टेरेसा मेमोरियल स्कूल में मनाया गया वार्षिक उत्सव

पटना, संवाददाता। संत टेरेसा मेमोरियल स्कूल में आज वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। राजधानी पटना के पटेलनगर स्थित संत टेरेसा मेमोरियल स्कूल में इस अवसर पर स्कूल के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रस्तुति देने वाले छात्रों में अंतरा (शिव तांडव), अक्षय शिवम, आदित्या, जाह्वी, शुभम और अनुज समेत अन्य शामिल थे। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जनता दल  यूनाईटेड के राष्ट्रीय सचिव व ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस के ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद और राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस बिहार की प्रदेश अध्यक्ष डा. नम्रता आनंद मौजूद थी।

Read also –फतुहा में लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान का हुआ भव्य स्वागत

 कार्यकम की दीप प्रज्जवलन के साथ हुई। अतिथियों का स्वागत फूल-बुके और अंगवस्त्र देकर किया गया। बेस्ट टीचर ऑफ द इयर अवार्ड अक्षरा, बेस्ट आर्गेनाइजर रश्मि सिन्हा, बेस्ट पोयेम ऑथर रेणु सिंह, बेस्ट क्लास टीचर रविकांत कुमार, बेस्ट सर्पोटिव टीचर भास्कर, बेस्ट सर्पोटिव स्टाफ असित, बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द इयर अक्षय, बेस्ट डांस अंतरा, बेस्ट स्पीच का पुरस्कार शिवम को मिला।

Get Corona update here

   इस अवसर पर राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। डा. नम्रता आनंद ने कहा,शिक्षा राष्ट्र के व्यक्तिगत, सामाजिक, प्राकृतिक और आर्थिक विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।    स्कूल की प्रधानाध्यापक सुचित्रा झा और डायरेकटर धर्मेन्द्र झा ने कहा कि पढ़ाई के साथ स्कूल की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं। साथ ही प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती हैं। ताकि उनमें आत्मविश्वास बढ़ सके।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.