पटना,जितेन्द्र कुमार सिन्हा। निःसंतानता के क्षेत्र में लगातार काम कर रही मेडिकल संस्था इन्दिरा आईवीएफ के 8 दिवसीय 10 वें स्थापना दिवस में शामिल होने का लिए के 8 सितम्बर को पद्मश्री अनूप जलोटा पटना आ रहे हैं। स्थापना दिवस के अंतिम दिन अनूप जलोटा भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें अनूप जलोटा पटना की जनता को अपने भजनों से मंत्र मुग्ध करेंगे। कार्यक्रम में इन्दिरा आईवीएफ ग्रुप के चेयरमैन डॉ. अजय मुर्डिया भी उपस्थित रहेंगे।
इसके पहले 1 से 7 सितम्बर तक इन्दिरा आईवीएफ बेली रोड पटना में लगातार कार्यक्रम आयोजित जाएगा। प्रेस को संबोधित करते हुए इन्दिरा आईवीएफ पटना और बिहार हेड डॉ. दयानिधि ने कहा कि निःसंतानता भारत छोड़ो अभियान के तहत इन्दिरा आईवीएफ पटना हॉस्पिटल की शुरूआत की गयी थी। पटना हॉस्पिटल से उपचार लेकर अभी तक 10000 से ज्यादा दम्पतियों के आईवीएफ सक्सेजफुल हो चुके हैं। बिहार में ग्रुप के 10 हॉस्पिटल्स पटना, मुजफ्फरपुर, मोतीहारी, सहरसा, बेगुसराय, भागलपुर, कंकडबाग, गया, दरभंगा, पूर्णिया संचालित हैं जहां से 15000 से अधिक दम्पतियों को लाभ हो चुका है।

इन्दिरा आईवीएफ पटना हॉस्पिटल के दस वर्ष पूरे होने पर 1 से 7 सितम्बर तक सांस्कृतिक व सामाजिक सरोकार के कार्यक्रम अस्पताल परिसर में आयोजित किये जाएंगे। इन कार्यक्रमों में निःसंतानता के प्रति जागरूकता के लिए भी पहल की जाएगी। इसके बाद 8 सितम्बर को पद्मश्री अनूप जलोटा की मधुर आवाज में श्रीकृष्ण ममोरियल हॉस्पिटल में भजन संध्या आयोजित की जाएगी।
डॉ. सुनीता कुमारी ने बताया कि बिहार में लोगों में निःसंतानता को लेकर जागरूकता का अभाव था। 10 वर्ष पूर्व जब हमारे हॉस्पिटल की शुरूआत हुई तब हमें लोगों को जागरूक करने के लिए काफी प्रयास करने पड़े। समय के साथ लोगां ने निःसंतानता को शारीरिक बीमारी के रूप में स्वीकार किया और इलाज के लिए आगे आने लगे। जब मरीज हमारे पास आता है तो हमारी पूरी टीम का प्रयास रहता है कि उसे समस्या के अनुरूप उचित उपचार मुहैया करवाया जाए ताकि उन्हें सफलता मिल सके।