पटना,संवाददाता। स्पार्क ऑफ किलकारी अवार्ड मिला अनुभव राज को। बाल दिवस के अवसर पर बाल भवन किलकारी, पटना में आयोजित बाल मेला में मुज़फ़्फ़रपुर के अनुभव राज के पुस्तक ‘चिड़ियों का स्कूल’ का विमोचन हुआ और उन्हें सृजनात्मक लेखन हेतु ‘स्पार्क ऑफ किलकारी’ से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान उन्हें असंगबा चुबा आओ (सचिव शिक्षा विभाग सह निदेशक बिहार शिक्षा, परियोजना, बिहार), निदेशक उच्च शिक्षा बिहार, प्रो. डॉ. रेखा कुमारी, निदेशक प्राथमिक शिक्षा, रवि प्रकाश, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी किरण कुमारी, बाल साहित्यकार भगवती प्रसाद द्विवेदी जी ने संयुक्त रूप से प्रदान किया।
इसे भी पढें- दीदी जी फाउंडेशन ने संस्कारशाला के बच्चों के बीच मनाया बाल दिवस
अनुभव को मोमेंटो, पांच हज़ार का चेक व पौधे से सम्मानित किया गया। अनुभव राज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ब्रह्मपुरा, मुज़फ़्फ़रपुर से इसी वर्ष इंटर में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। वे एक दिन के राज्य निःशक्त आयुक्त भी बने हैं। उनकी कई रचनाएँ राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रही हैं। उन्हें बाल साहित्य के क्षेत्र में श्री हिंदी पुस्तकालय समिति, डीग राजस्थान से ‘श्री गयासिराम गोयल हिंदी बाल साहित्य सम्मान 2021 व चित्रगुप्त सेवा सम्मान भी प्राप्त है।
watch it also— https://www.youtube.com/watch?v=A4R0wNozbUI
अनुभव मुज़फ़्फ़रपुर के माड़ीपुर के आज़ाद कॉलोनी में रहते हैं। उनके पिता माधवेन्द्र प्रसाद हैं और माता डॉ. आरती कुमारी, वैशाली में व्याख्याता हैं। इस अवसर पर मुकेश सोना, गोपाल फलक, रामेश्वर द्विवेदी, अंजना वर्मा आदि साहित्यकारों ने अनुभव राज को बधाई दी है।