Corona
बिहार

Corona की जंग में लोगों की मदद को आगे आये अनुराग सिन्हा

पटना, संवाददाता। Corona महामारी के दूसरे लहेर ने लगभग हम सभी की ज़िन्दगी में एक भयानक तूफ़ान लाकर खड़ा किया है जिससे कहीं न कहीं हम सब खुद के लिए लड़ रहे हैं।

ऐसे में इस कठिन वक़्त में भी कुछ लोग ऐसे भी हैं जो खुद की परवाह किए बग़ैर इन ज़रूरतमंदो की मदद करने के लिए आगे हैं। जी हाँ Corona के इस भयानक काल में जीकेसी पटना जिला सचिव (मीडिया प्रकोष्ठ) अनुराग सिन्हा उन गरीबों एवं ज़रूरतमंदों की तरफ अपना हाथ बढ़ाया है।अनुराग बिहार न्यूज़ नेटवर्क के सम्पादक भी हैं।

Read Also: Yaas – तेज हवा से लोग हलकान, वर्षा ने दी गर्मी से राहत

अनुराग ने राजधानी के बस स्टैंड, पटना जंक्शन, पीएमसीएच एरिया, रुकनपुरा, आईजीएमएस समेत अन्य जगहों पर मौजूद सैंकड़ों गरीबों को फ़ूड पैकेट्स, मास्क और सैनिटाइजर बांट कर उनकी मदद की है। गरीबों के साथ उन्होंने अस्पताल में भर्ती Corona मरीज़ों के स्वजनों के बीच भी उन्होंने फ़ूड पैकेट्स वितरित हैं।

Get latest updates on Corona

बातचीत के दौरान अनुराग ने बताया कि वह अक्सर पुलिस प्रशासन के साथ नाईट ड्यूटी पर निकला करते हैं, जिसमे वह सड़क किनारे मौजूद इन बेबसों को खाने के लिए तड़पता देख रह नहीं पाए और उनकी मदद में जुट गए।

सरकार अपने तरफ से गरीबों की राहत के लिए तो हर मुमकिन कोशिश कर ही रही लेकिन अपनी तरफ से अनुराग ने इन ज़रूरतमंदो की मदद कर ग़रीबों का दिल तो जीता ही, उन तमाम लोगों के लिए मिशाल भी पेश किया जो सामर्थ्यवान हैं।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.