कच्ची दरगाह स्थित अरविंदम कॉमर्स क्लासेज संस्थान ने प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया । इस समारोह में इंटर कॉमर्स की परीक्षा में 85 प्रत...
बिहार

इंटर कॉमर्स के सफल छात्र-छात्राओं को अरविंदम कॉमर्स क्लासेज ने किया पुरस्कृत

फतुहा, संवाददाता। कच्ची दरगाह स्थित अरविंदम कॉमर्स क्लासेज संस्थान ने प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया । इस समारोह में इंटर कॉमर्स की परीक्षा में 85 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले डेढ़ सौ छात्रों को शील्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।  

 इस प्रतिभा सम्मान समारोह का उद्घाटन करते हुए नदी थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि शिक्षा एक ऐसा धन है, जो आपका साथ मरोणोपरांत तक नहीं छोड़ता है। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं को शिक्षा की जरूरत और महत्व को समझाते कहा शिक्षा की भूख कभी मिटनी नहीं चाहिए।

Read also- गांधी शिल्प बाजार 2022 : दीदीजी संस्कारशाला के बाल कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया

 द्घाटन के बाद अरविंदम कॉमर्स क्लासेज के संस्थापक अरविंद कुमार ने इंटर कॉमर्स की परीक्षा में 85 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले डेढ़ सौ छात्रों को शील्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने भी सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं को अध्ययन के इस स्प्रीट को बरकरार रखने की सलाह दी।

मौके पर व्यवसायिक एवं उद्योगिक प्रकोष्ठ जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष किशोर कुमार लहेरी ने इंटर परीक्षा में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को आगे की परीक्षा में सफल होने की कई टिप्स भी दिए।

Get Corona update here

  कार्यक्रम में आगत अतिथियों को अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बच्चा यादव जेठुली ग्राम पंचायत मुखिया प्रतिनिधि, मंसूर आलम सबलपुर पंचायत मुखिया, अभिमन्यु कुमार निदेशक स्पांग मल्टी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली, सहित कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.