पटना, संवाददाता। पटना के आश्रय चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित वृद्धाश्रम आश्रय ओल्ड एज होम का 7वां स्थापना दिवस समारोह 16 अप्रैल को मनाया जायेगा। राजधानी पटना के खगोल में थाना रोड, नगर परिषद के सामने स्थित वृद्धाश्रम का 7वां स्थापना दिवस मनाया जायेगा।
इस ओल्ड एज होम की मातृ संस्था आश्रय चैरीटेबल ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष राकेश कुमार गांधी ने बताया कि स्थापना दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सम्मान समारोह में उन 21 विभूतियों को सम्मानित किया जायेगा, जिन्होंने समाज के अलग-अलग क्षेत्र मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुये अपनी सशक्त पहचान बनायी है और किसी न किसी रूप में कभी आश्रय ओलड एज होम के लिए सहयोग किया है। गांधी ने बताया कि इस अवसर पर इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया जायेगा।
राकेश गांधी कते हैं कि हमने जीवन भर वृद्धों की सेवा का व्रत लिया है। हम किसी भी बुजुर्ग को उपेक्षित नहीं रहने देना चाहते हैं। बूढ़े -बुजुर्ग तो हमारे थाति हैं, हमारे इतिहास हैं। हम कैसे उन्हें नजरअंदाज कर सकते हैं।
आश्रय चैरीटेबल ट्रस्ट की सचिव बीना गुप्ता ने बताया कि ओल्ड एज होम के 7वां स्थापना दिवस के अवसर पर पटना मेयर सीता साहू बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होंगी। उन्होंने बताया कि हमारे ओल्ड एज होम में वरिष्ठ नागरिक, महिला तथा पुरूष आवासीय सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। आश्रय ओल्ड एज होम उनकी सेवा और उचित देखभाल के लिये प्रतिबद्ध है।