Ashwini Chaubey
बिहार

Ashwini Chaubey ने किया फतुहा आक्सीजन बैंक का वर्चुअल उद्घाटन।

फतुहा,संवाददाता। स्थानीय वाणी पुस्तकालय भवन में आक्सीजन बैंक की स्थापना की गयी है। फतुहा राजकीय अस्पताल के प्रभारी डा. एसएस राय ने पुस्तकालय में आयोजित संक्षिप्त समारोह में आक्सीजन बैंक का शुभारंभ किया। बैंक में जन सहयोग से 16 बड़े-छोटे सिलेंडर से जरूरतमंद को मुफ्त आक्सीजन सुलभ कराने की व्यवस्था शुरु की गई है। फतुहा आक्सीजन बैंक का अध्यक्ष एव॔ नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष संजय गोप ने समारोह की अध्यक्षता की।

Read Also: रेमडेसिविर इंजक्शन का उत्पादन 3 गुना अधिक बढ़ाया गया है: Ashwini Chaubey

केंद्रीय राज्य मंत्री Ashwini Chaubey ने फतुहा आक्सीजन बैंक की स्थापना की पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि सच्चे अर्थों में यह मानव सेवा है। कोरोना संकट में मरीजों के लिए आक्सीजन की कमी दूर करने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है।

Get latest updates on Corona

Ashwini Chaubey ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर अर्ध-शहरी, ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों के लिए केंद्र ने नयी गाइडलाइंस जारी की है। राज्यों को हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने को कहा गया है ।

गाइडलाइंस में ग्रामीण स्तर पर कोविड के प्रबंधन को लेकर स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे की योजना, सर्विलांस, ​​स्क्रीनिंग, होम और कम्युनिटी आधारित आइसोलेशन पर ध्यान केंद्रित किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आक्सीजन की कमी दूर करने के लिए आक्सीजन प्लांट की स्थापना, सिलेंडर की आपूर्ति सहित अन्य संसाधनों की उपलब्धता को चुनौती के रूप में लिया है।

Ashwini Chaubey ने फतुहा आक्सीजन बैंक को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया। समारोह में शामिल फतुहा के बंशी आक्सीजन प्लांट के मालिक अनिल कुमार सिंह और उनके पुत्र कुमार गौरव ने फतुहा आक्सीजन बैंक को मुफ्त आक्सीजन सुलभ कराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ने का भरोसा दिया।। बैंक के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार अरुण कुमार पाण्डेय ने फतुहा नगरवासियों को जरुरत पड़ने पर मुफ्त आक्सीजन सुलभ कराने की पहल की सराहना की।

समारोह में वरिष्ठ चिकित्सक राजकुमार प्रसाद, बैंक के उपाध्यक्ष गौतम,सचिव दयानंद प्रसाद सिंह कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार, समाजसेवी सत्यपाल सिंह आजाद, डा.लक्ष्मी नारायण सिंह, प्रो. अवधेश कुमार सहित अन्य कई प्रमुख व्यक्ति मौजूद थे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.