मंदार स्थित प्राचीन काशी विश्वनाथ मंदिर का हो सकता है जीर्णोद्धार। बांका/पटना,संवाददाता। केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने आज बांका में जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक, वन प्रमंडल पदाधिकारी, जिला आपूर्ति अधिकारी, भारतीय खाद्य निगम के मंडल प्रबंधक एवं प्रशासन से संबंधित अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जिले की विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए निर्देश भी दिए।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बैठक के दौरान मंदार पर्वत स्थित प्राचीन काशी विश्वनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने मोर अभ्यारण बनाने के लिए पर्याप्त कदम उठाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
श्री चौबे इसके उपरांत अमरपुर विधानसभा के सातपट्टी के बंशीपुर में अमर शहीद अनुज कुमार सिंह के पिता प्रेमचंद सिंह एवं पूरे परिवार से मिलकर शोक व्यक्त करते हुए सांत्वना दिया। ज्ञातव्य है की प्रेमचंद सिंह के सबसे छोटे पुत्र अनुज कुमार सिंह पिछले दिनों वीर गति को प्राप्त हो गए थे। परिवार से शोक संवेदना प्रकट करने के उपरांत उन्होंने प्रेमचंद सिंह को जरूरत होने पर हर संभव सहायता देने की भी बात कही।
इसे भी पढ़ें- स्वच्छता पखवाड़ा में बोले सुनीत कुमार राय- स्वच्छता में देवत्व का वास है
बता दें कि प्रेमचन्द सिंह जी के चार पुत्र क्रमशः श्री संतोष कुमार सिंह जी, श्री हेमन्त कुमार सिंह जी, श्री जसवंत कुमार सिंह जी और शहीद अनुज कुमार सिंह जी सभी भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और इसके लिए श्री प्रेमचन्द सिंह जी को सरकार एवम सेना की तरफ से वीर और आदर्श पिता होने के लिए पुरस्कृत भी किया गया है।