PM Cares fund
बिहार

केंद्रीय मंत्री Ashwini Kumar Choubey ने ली एम्स पटना और आरएमआरआई में कोविड-19 के उपचार की जानकारी

पटना,संवाददाता।केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री Ashwini Kumar Choubey चौबे ने पटना एम्स में कोविड-19 के उपचार एवं मौजूदा तैयारियों आदि की जानकारी ली। उन्होंने एम्स प्रशासन को निर्देशित किया कि किसी भी तरह की कोई भी परेशानी रोगियों को ना हो, इसका ख्याल रखा जाए।

Read also: Pappu Yadav – जरूरतमंद अस्पतालों को फ्री मेडिकल ऑक्सीजन देगी जाप

श्री चौबे ने ऑक्सीजन, दवाइयां, बेड, टेस्टिंग आईसीयू, वैक्सीनेशन, आरटीपीसीआर टेस्ट आदि की विस्तृत जानकारी ली। एम्स प्रशासन ने बताया कि यहां औसतन 2500 आरटीपीसीआर टेस्ट किया जा रहा है। ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में है। दवाइयों का स्टॉक भी उपलब्ध है। आईसीयू सहित 220 कोविड के बेड हैं।

इसके बाद केंद्रीय मंत्री Ashwini Kumar Choubey ने आरएमआरआई में भी वैक्सीनेशन और टेस्टिंग की जानकारी प्राप्त की। यहां पर प्रतिदिन औसतन 5000 से अधिक आरटीपीसीआर टेस्ट हो रहा है।

Latest updates on Corona

केंद्रीय मंत्री चौबे ने लोगों से अपील की है कि कोरोना के लक्षण शरीर में महसूस होने पर निश्चित रूप से टेस्ट कराएं। टेस्ट को नजरअंदाज न करें। खुद को सुरक्षित रख कर अपने परिवार को भी कोरोना से बचा सकते हैं। इसका निश्चित रूप से ख्याल रखें ।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.