Aurangabad news
बिहार

ग्रामीण इलाके के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए उपचार घर शुरू

बारून (औरंगाबाद )Aurangabad news जिले के बारून प्रखंड के ग्रामीण इलाके के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा तथा परामर्श सुलभ कराने की पहल की गई है । इस सिलसिले में आज बारून में बारून उपचार घर का विधिवत शुभारंभ किया गया ।इस उपचार घर का संचालन महावीर कैंसर संस्थान पटना के पूर्व चिकित्सा अधिकारी डॉ वैभव श्रीवास्तव करेंगे ।

आज बारून में एक समारोह में इस उपचार घर का शुभारंभ करते हुए जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ रवि रंजन ने कहा कि ग्रामीण इलाके में बेहतर चिकित्सा सुविधा सुलभ कराने का यह प्रयास सराहनीय है और इस केंद्र के खुल जाने से यहां के लोगों को काफी सहूलियत होगी ।उन्होंने कहा कि मेडिकल की शिक्षा ग्रहण कर आए नए डॉक्टरों को सर्वप्रथम ग्रामीण इलाके में ही अपने सेवा देनी चाहिए क्योंकि स्वास्थ्य सुविधा की सबसे अधिक आवश्यकता इन्हीं सुदूरवर्ती इलाकों में होती है । ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाना आज सबसे बड़ी जरूरत है और सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग का भी पूरा ध्यान इसी बिंदु पर है । उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाके में किसी चिकित्सक द्वारा सेवा के लिए सुलभ होना निश्चित रूप से सराहनीय कदम है ।

Read Also: तेजस्वी उप चुनाव में अपनी और लालूजी के हार से बौखला कर अनर्गल आरोप लगा रहे है : मनोज मनु

Aurangabad news: डॉ रवि रंजन ने मरीजों के इलाज में स्वास्थ्य की नई – नई तकनीक का उपयोग करने और उन्हें सस्ती तथा आसान इलाज की सुविधा सुलभ कराने की सलाह चिकित्सक तथा उनकी टीम को दी । इस अवसर पर जिले की प्रख्यात महिला चिकित्सिका डॉ शोभा रानी ने कहा कि इस उपचार घर में महिलाओं के लिए भी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की ओर ध्यान देना होगा ।उन्होंने इस उपचार घर के सफल सकारात्मक तथा उपयोगी होने की शुभकामनाएं दी ।

उपचार घर के संचालक डॉ वैभव श्रीवास्तव ने कहा कि यहां कैंसर संबंधी मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया जाएगा और उनका निशुल्क जांच भी होगा ।उन्होंने कहा कि शुगर, ब्लड प्रेशर , सांस की बीमारी , खून की कमी , थायराइड, मलेरिया, टाइफाइड जैसी बीमारियों से मरीजों को मुक्ति दिलाने अथवा उसे नियंत्रित करने के लिए यह केंद्र हर संभव प्रयास करेगा।लोगों को इलाज की सस्ती तथा बेहतर सुविधा उपलब्ध हो , इसके लिए प्रयास किया जाएगा।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य अभियंता संतोष श्रीवास्तव, सहायक अभियंता ब्रजेश श्रीवास्तव, शेखर शरण श्रीवास्तव पूर्व प्रधानाध्यापक देवनंदन सिंह, दामोदर दास गुप्ता, हजारी सिंह, बद्री नारायण सिंह, द्वारिका नाथ सिंह, रामस्वरूप सिंह, डॉक्टर मुश्ताक अहमद कादरी , बारुन व्यापार मंडल के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार दीपक , नारायण मेडिकल कॉलेज के जनसंपर्क अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ,खादी ग्रामोद्योग के पूर्व चेयरमैन अजय श्रीवास्तव, जिला कायस्थ महासभा के महासचिव अजय वर्मा, अधिवक्ता मनोज श्रीवास्तव , मुकेश सिन्हा, राजू सिन्हा , अरुण लता सिन्हा , भारती श्रीवास्तव, कामिनी वर्मा, मीनू श्रीवास्तव,संजना किशोर ,सलोनी अंबष्ट , डॉक्टर आयूषी श्रीवास्तव , मृदुला सिन्हा ज्योति सिन्हा आदि उपस्थित थे । आगतों का स्वागत वरिष्ठ पत्रकार कमल किशोर एवं श्रीराम अम्बष्ट ने किया ।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.