जागरूकता अभियान के तहत पटना के पॉश इलाका पाटलिपुत्रा कॉलोनी स्थित पार्क में मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।...
बिहार

जागरूकता अभियान : मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता के लिए किया जागरूक

पटना.संवाददाता। लिट्रेरा पब्लिक स्कूल द्वारा जागरूकता अभियान के तहत पटना के पॉश इलाका पाटलिपुत्रा कॉलोनी स्थित पार्क में मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में सामाजिक संस्था सामयिक परिवेश की राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता मेहरोत्रा, पटना नगर निगम स्वच्छता जागरूकता अभियान की ब्रांड एंबेसडर और प्रसिद्ध लोक गायिका नीतू कुमारी नवगीत, स्वच्छता जागरूकता अभियान के ब्रांड एंबेसडर और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चित कार्टूनिस्ट पवन सहित अनेक गणमान्य लोगों ने भाग लिया।

 कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए लोक गायिका नीतू कुमारी नवगीत ने कहा कि स्वच्छता हमारी आदत होनी चाहिए। हमारी हर गतिविधि में स्वच्छता शामिल होना चाहिए। विद्यालय हो या औषधालय, घर हो या शौचालय-सब को साफ रखना है।

Read also-राजद का सदस्यता अभियान जोरों पर, राज्यों के निर्वाचन पदाधिकारी मनोनीत

उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ रखना किसी एक व्यक्ति की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि शहर के हर व्यक्ति को स्वच्छता के प्रति जागरूक होना होगा। इसके लिए कचरे का सही तरीके से निष्पादन करना होगा। गीला कचरा और सूखा कचरा के लिए अलग-अलग कूड़ेदान का होना जरूरी है। नीतू नवगीत ने कहा कि स्वच्छता के बिना हर काम अधूरा है। कार्यक्रम में शिक्षाविद् ममता मेहरोत्रा ने कहा कि स्वच्छता का संस्कार बचपन में ही दिया जाना जरूरी है। अपने घर, विद्यालय प्रांगण तथा आसपास के इलाके को साफ करने के लिए उचित संस्कार बचपन में ही सिखाया जाना चाहिए।

Get Corona update here

 कार्टूनिस्ट पवन ने कहा कि शहर को साफ रखने के लिए नगर निगम प्राथमिक रूप से काम करता है। लेकिन जो कर्मचारी स्वच्छता के काम में लगे हुए हैं, उन्हें पूरा सहयोग दिया जाना जरूरी है, तभी हम स्वच्छता के लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने नगर वासियों से अपील की कि सभी पटना के रैंकिंग में सुधार के लिए स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में भाग लें।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.