गांव-गांव मनाई गई बाबू कुंवर सिंह जयंती। जिले के राजापाकड़ प्रखंड के आदर्श ग्राम पंचायत राज रामपुर रत्नाकर पंचायत भवन पर हर्षोल्लास के साथ ...
बिहार

राजापाकड़ में मनाई गई बाबू कुंवर सिंह जयंती  

हाजीपुर, संवाददाता। गांव-गांव मनाई गई बाबू कुंवर सिंह जयंती। जिले के राजापाकड़ प्रखंड के आदर्श ग्राम पंचायत राज रामपुर रत्नाकर पंचायत भवन पर हर्षोल्लास के साथ भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह जी की जयंती विजयोत्सव के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता  सरपंच रीमा कुमारी कर रही थी। जबकि संचालन समाजसेवी सोहन पासवान कर रहे थे।

Read also- पंच-सरपंच संघ ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, बताई अपनी मांगे

 बाबू कुंवर सिंह जयंती पर लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर लोगों ने विजयोत्सव मनाई। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पंच-सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने अपने संबोधन में स्पष्ट रूप से बताया कि बिहार की मिट्टी हजारों महामानवों को जन्म दिया है, वैसे ही एक महानायक हमारे कुंवर सिंह जी थे जिन्होंने 80 वर्ष की आयु में ब्रिटिश सत्ता के विरुद्ध स्वतंत्रता के लिए संग्राम किया था।  उनकी वीरता और युद्ध कौशल ने अंग्रेजों के दांत खट्टा कर दिए थे। इस पूरी लड़ाई में बुरी तरह लहूलुहान और घायल हो जाने के कारण 23 अप्रैल 18 5 8 को वीरगति को प्राप्त हुए थे। आज उनकी जयंती पर हम सभी श्रद्धा सुमन के साथ सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

Get Corona update here

  कार्यक्रम में मुखिया प्रतिनिधि गणेश पासवान,पंच रणबीर कुमार,रामेश्वर चौरसिया,गुड़िया रानी, किस्मत देवी, राजेंद्र प्रसाद चौरसिया, सविता देवी, गणेश राम, प्रमोद दास, सचिव कुमारी आरती, न्याय मित्र राजकुमारी सिन्हा सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम में अंत में धन्यवाद ज्ञापन वार्ड सदस्य संघ जिला उपाध्यक्ष नीलू देवी ने किया ।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.