सोनपुर के पोषण मेला में गोद भराई की रस्म। सोनपुर प्रखंड अंतर्गत सीडीपीओ कार्यालय में पोषण मेला का आयोजन किया गया। इस मेला में प्रखंड क्षेत्र के सभी सेविकाओं ने हिस्सा लिया। आईसीडीएस ऑफिस में
बिहार

सीडीपीओ कार्यालय परिसर में अदा की गयी गोद भराई की रस्म, लगा पोषण मेला

सोनपुर के पोषण मेला में गोद भराई की रस्म। सोनपुर,विश्वनाथ सिंह। सोनपुर प्रखंड अंतर्गत सीडीपीओ कार्यालय में एक अनोखा पोषण मेला का आयोजन किया गया। इस मेला में प्रखंड क्षेत्र के सभी सेविकाओं ने हिस्सा लिया। आईसीडीएस ऑफिस में सीडीपीओ शविना अहमद की देखरेख में धूमधाम के साथ यह मेला आयोजित किया गया। इस मेले का मकसद बच्चों के पोषण को लेकर समाज में जागरूकता फैलाना था।

READ ALSO- 27 सितम्बर को प्रस्तावित भारत बंद को जन अधिकार पार्टी का समर्थन

 इसमे सभी कर्मी और सेविकाओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए सीडीपीओ सबीना अहमद ने शनिवार को महिलाओं में कुपोषण से बचने के कई टिप्स दिए। एक प्रतियोगिता का आयोजन कर सीडीपीओ ने सभी गांव से कुपोषण दूर करने के संबंध में प्रश्न भी पूछा।

 सबीना अहमद ने उपस्थित महिलाओं से कहा कि बच्चे तभी स्वस्थ रह सकते हैं, जब उनकी माताएं समय पर बच्चे की देखभाल करें और पौष्टिक आहार दें। साथ ही साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें। तभी सभी बच्चे स्वस्थ और सुंदर होंगे।

watch it also https://www.youtube.com/watch?v=Dp6_nqbBdP8

 इस अवसर पर एक महिला शोभा रानी की गोद भराई का  रश्म भी पूरी की गई। इसी क्रम में बच्ची का मुंहजुठी संस्कार भी पूरा किया गया। इस मौके पर पर्यवेक्षिका शालिनी कुमारी समेत कई आंगनबाड़ी सेविकाए मौजूद रहीं।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.