Baikunthnath Mandir : शिवभक्तों ने भोले के द्वार पर ही जलाभिषेक कर किया बाबा को नमन
फतुहा/खुसरूपुर। Baikunthnath Mandir: सावन के तीसरे सोमवारी के मौके पे भोले की नगरी कहे जाने वाले खुसरूपुर के ऐतिहासिक बैकुंठनाथ मंदिर में देर रात से ही शिवभक्तों की भीड़ मंदिर प्रांगण के बाहर देखी गयी। कोरोना को लेकर श्रध्दालु भगवान शिव को जल चढ़ाने और पूजा अर्चना करने को मंदिर के गर्वगृह में प्रवेश नही मिली।
Read Also: बाढ़ संकट को लेकर भाकपा माले का प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन
Baikunthnath Mandir में प्रवेश नहीं मिलने से दुखी शिव भक्तों ने मंदिर के प्रवेश द्वार के बाहर ही बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक कर किया भोले को नमन। बता दें कि कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र मंदिर के पट बंद हैं। शिव भक्त बाहर से ही पूजा-अर्चना करके जल-पुष्प चढ़ाकर वापस लौट गये। जिला प्रशासन ने भीड़ जुटने की आशंका को देखते हुए मंदिर के सभी प्रवेश द्वारों को बंद कराकर पुलिस बल की तैनाती करा दी है। इसके बावजूद शिवभक्तों की भीड़ में कोई कमी नहीं देखी गयी। गंगा घाट पर स्नान करने वाले लोगों की काफी भीड़ देखी गई।