(Baikunthnath Temple) : शिवभक्तों ने भोले के द्वार पर ही जलाभिषेक कर किया बाबा को नमन
फतुहा/खुसरूपुर। (Baikunthnath Temple) सावन के दूसरी सोमवारी के मौके पे भोले की नगरी कहे जाने वाले खुसरूपुर के ऐतिहासिक बैकुंठनाथ मंदिर में देर रात से ही शिवभक्तों की भीड़ मंदिर प्रांगण के बाहर देखी गयी। कोरोना को लेकर श्रद्धालु भगवान शिव को जल चढ़ाने और पूजा अर्चना करने को मंदिर के गर्वगृह में प्रवेश नहीं मिली। प्रवेश नहीं मिलने से दुखी शिव भक्तों ने मंदिर के प्रवेश द्वार के बाहर ही बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक कर किया भोले को नमन।
Read Also: फतुहा में चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान
बता दें कि कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र मंदिर (Baikunthnath Temple) के पट बंद हैं। शिव भक्त बाहर से ही पूजा-अर्चना करके जल-पुष्प चढ़ाकर वापस लौट गये। जिला प्रशासन ने भीड़ जुटने की आशंका को देखते हुए मंदिर के सभी प्रवेश द्वारों को बंद कराकर पुलिस बल की तैनाती करा दी है। इसके बावजूद शिवभक्तों की भीड़ में कोई कमी नहीं देखी गयी। लोगों की गंगा घाट पर स्नान को लेकर काफी भीड़ देखने को मिला। इस बीच मंदिर के पंडा व पुजारियों ने भोले को आवाज लगायी, है प्रभु आपके द्वार बंद होने से हुए हम दानेे- दाने को मोहतााज। मंदिर बंद रहने के कारण यहां के पुजारी भुखमरी व बदहाली के कगार पर आ चुके हैं। इन सभी ने इस रुख का विरोध करते हुए मंदिर खोलेने का मांग किया है।