फतुहा संवाददाता।प्रखंड में वरूणा, नियाजीपुर, मोमिन्दपुर में सुमन भारती कला सोशल वेलफेयर संस्थान के अन्तर्गत बाल बाड़ी केन्द्र खोला गया। इस अवसर पर बच्चों को पाठ्य सामग्री भी वितरित की गई।
शास्त्रीजी जयंती पर कर्ण कायस्थ कल्याण मंच की केंद्रीय कमिटी की बैठक पटोरी में
इसकी जानकारी संस्था के सचिव उमेश शर्मा ने दिया। मौके पर सहयोगी रघुनाथ पान्डे, रामु दास, कुन्दन कुमार, सेविका प्रियंका कुमारी, सेविका निलम देवी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। इस केन्द्र से उम्मीद की जा रही है कि इससे गरीब परिवार के छोटे बच्चे जो स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं। उन्हें बहुत लाभ मिलेगा तथा इन बच्चों के पोषण को भी बल मिलेगा। इस केंद्र में निशुल्क पढ़ाई के साथ-साथ पठन-पाठन सामग्री भी बच्चों को निशुल्क मुहैया कराई जा रही है।
इसे भी देखें – https://www.youtube.com/watch?v=HforSbVfidM
मौके पर संस्था के सचिव उमेश शर्मा ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि यह केन्द्र गांव के बच्चे के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी ।खासकर गरीब और जरूरतमंद बच्चे के लिए यह लाभदायक होगा। उन्होंने कहा किइससे जुड़े बच्चे को पठन -पाठन और पोषण का ध्यान रखा जाएगा। में बालबाड़ी केन्द्र पहले से भी चल रहें। शहर के देवीचक में सुमन भारती कला सोशल वेलफेयर संस्थान द्वारा ही हाल के दिनों में एक बाल बाड़ी केन्द्र शुरु किया गया था।