बैंक ऑफ बड़ौदा, आदर्श हिंदी शाखा, रामबाग शाखा मुजफ्फरपुर ने प‍िछले द‍िनों महिला शिल्प कला भवन महाविद्यालय में छात्राओं के बीच हिन्दी स....
बिहार

मुजफ्फरपुरः बैंक ऑफ बड़ौदा ने हिन्दी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का किया आयोजन

मुजफ्फरपुर, संवाददाता। बैंक ऑफ बड़ौदा, आदर्श हिंदी शाखा, रामबाग शाखा मुजफ्फरपुर ने प‍िछले द‍िनों महिला शिल्प कला भवन महाविद्यालय में छात्राओं के बीच हिन्दी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया। रामबाग शाखा की मुख्य शाखा प्रबंधक रश्मि कुमारी, राजभाषा प्रेरक समीर कुमार, राजभाषा अधिकारी प्रियंका भारती ने संयुक्त रूप से महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डाॅ. नलिन विलोचन, प्रभारी प्राचार्य डाॅ. लोकमान्य रविन्द्र प्रताप, हिन्दी विभागाध्यक्ष डाॅ. हेमा कुमारी एवं हिन्दी शिक्षिका डा. शिखा त्रिपाठी को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित एवं स्वागत किया ।
हिन्दी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 50 छात्राओं ने भाग लिया। प्रथम पुरस्कार अदिति कुमारी को, द्वितीय पुरस्कार जुली कुमारी को तॄतीय पुरस्कार निधि कुमारी को, चतुर्थ पुरस्कार निशा कुमारी को मेरिट के आधार पर दिया गया। इसके अलावे 6 प्रोत्साहन पुरस्कार निक्‍की, आरती, मणीषा, फातिमा प्रवीण, सोनी एवं रंगीला को दिया गया।

सभी विजेताओं को मुख्य शाखा प्रबंधक, राजभाषा अधिकारी, राजभाषा प्रेरक एवं, प्राचार्य, प्रभारी प्राचार्य एवं हिन्दी शिक्षिका द्वारा शील्ड/मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया।

Read also- बिहार जाति आधारित गणना की रिपोर्ट पर चर्चा के लिये 9 दलों की बैठक
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नलिन विलोचन, प्रभारी प्राचार्य डॉ. लोकमान्य रविन्द्र प्रताप एवं हिन्दी विभागाध्यक्ष डाॅ. हेमा कुमारी ने संयुक्त रुप से कहा कि हिन्दी के प्रचार-प्रसार के लिये बैंक ऑफ बड़ौदा, आदर्श हिन्दी शाखा, रामबाग शाखा के मुख्य शाखा प्रबंधक रश्मि कुमारी, राजभाषा प्रेरक समीर कुमार एवं राजभाषा अधिकारी प्रियंका भारती का यह प्रयास सराहनीय काबिलेतारीफ है। इस प्रकार का आयोजन बच्चों के मानसिक विकास एवं ज्ञानवर्धन में कारगर साबित होता है। इस प्रतियोगिता को लेकर सभी बच्चे उत्साहित नजर आये।

इसे भी पढ़ें-आश्रय ओल्ड एज होम में वृद्धजनों के बीच शॉल एवं खाद्य सामग्री का वितरण
इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा के कर्मचारी अविनाश, अमन एवं शिक्षक रितु वर्मा, रुपाली, रक्षा सिंह, रमाशंकर रजक एवं छात्राओं एवं अभिभावकों की उपस्थिति रही। बैंक की ओर से प्रो. डाॅ नलिन विलोचन, प्रो. डाॅ. लोकमान्य रविन्द्र प्रताप, डाॅ. हेमा कुमारी एवं डाॅ शिखा त्रिपाठी का विशेष आभार जताया गया। साथ ही मदद के ल‍िए क्षेत्रीय प्रबंधक तबरेज हैदर, ऊप क्षेत्रीय प्रबंधक मयंक भूषण का आभार जताया गया। साथ ही मुजफ्फरपुर क्षेत्र के राजभाषा अधिकारी प्रियंका भारती को भी सहयोग के ल‍िए विशेष धन्यवाद द‍िया गया।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.

One Reply to “मुजफ्फरपुरः बैंक ऑफ बड़ौदा ने हिन्दी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का किया आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *