चुनाव को लेकर बैठक
बिहार

पंचायत चुनाव को लेकर अधिकारियों के साथ बीडीओ की बैठक

सोनपुर,विश्वनाथ सिंह। पंचायत चुनाव को लेकर सोनपुर अनुमंडल मुख्यालय स्थित प्रखंड सह अंचल कार्यालय के प्रखंड विकास पदाधिकारी कक्ष में गुरुवार के दिन प्रखंड विकास पदाधिकारी सुदर्शन कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक की गयी। इस बैठक में सोनपुर थानाध्यक्ष अकील अहमद, नयागांव थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राम, ओपी प्रभारी हरिहरनाथ विभा रानी,पहलेजा ओपी प्रभारी अजीत कुमार,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अखिलेश कुमार साह, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी विक्रम कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी नवीन कुमार, प्रखंड संख्यायिकी पदाधिकारी नीरज कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी अनिल कुमार, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ हरीश कुमार, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी पवन कुमार, श्रीमती रंजना सिन्हा, कुमारी अनामिका, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी पंकज कुमार के उपस्थिति में बैठक की गई ।

  इस बैठक में विचार विमर्श किया गया कि प्रखंड के सभी पंचायतों के मतदान केंद्रों पर चुनाव अवधि में विधिवत कैसे शांतिपूर्ण तरीके से निष्पक्ष चुनाव कराया जाए। इसी बात को लेकर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मियों के बीच गहन विचार विमर्श किया गया तथा थानाध्यक्ष के प्रतिवेदन के आधार पर मतदान केंद्रों के वर्गीकरण पर चर्चा हुई। साथ ही सहायक निर्वाचन पदाधिकारी को अपने अपने प्रभार वाले पंचायत के  आदर्श आचार संहिता की स्थिति का अवलोकन करने का निर्देश दिया गया।

 इन बातों की जानकारी देते हुए सोनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी सुदर्शन कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देश का पालन करने की जरूरत है। पंचायत चुनाव में कोई भी अधिकारी व कर्मी उल्लंघन करेंगे तथा अपने कर्तव्यों के प्रति शिथिलता बरतेंगे तो उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव प्रक्रिया में किसी भी कर्मी द्वारा ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार हिदायत दी जा रही है कि इस क्षेत्र में जहां-जहां भी प्रत्याशी अपने नाम और फोटो के साथ बैनर लगा रखे हैं तत्क्षण उस जगह पर से अपना बैनर हटा लें वरना उनके विरुद्ध आचार संहिता उल्लंघन करने की कार्रवाई की जाएगी।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.