बेगूसराय में नेत्रदान पखवाड़ा
बिहार

बेगूसरायः 25 अगस्त से 8 सितंबर तक मनाया गया राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा

बेगूसराय,नन्दकिशोर दास। गुरूवार की देर शाम राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा का समापन आयोजन हरपुर में किया गया। जिसकी अध्यक्षता नेत्रदान देह-दान समिति के अध्यक्ष सुशील कुमार राय ने की। अध्यक्षीय संबोधन में सुशील कुमार राय ने कहा कि 25 अगस्त से लेकर 8 सितंबर तक नेत्रदान पखवाड़ा का कार्यक्रम किया गया।

 तमाम सैकडों लोगों की आँखों पर काला वस्त्र बांध कर नेत्रदान करने का प्रचार किया गया। आज 36वीं राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाडा के अवसर पर सुशील कुमार राय ने कहा कि बेगूसराय जिला में 200 सदस्य बनाकर नेत्रदान जो करेंगे, उनका फॉर्म भरकर पटना भेजा जाएगा। फार्म सही होने पर सुशील कुमार मोदी पूर्व उपमुख्यमंत्री द्वारा उनको प्रमाण पत्र दिया जाएगा। दधिचि देहदान समिति के सुशील कुमार ने कहा कि 2 महीने में फॉर्म भरकर पटना भेज दूंगा।

 कार्यक्रम में शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि नेत्रदान बहुत बड़ा पुण्य का काम है, जो आदमी मर जाता है। वह अगर अपना नेत्रदान कर देता है, तो उनकी आंख से दूसरे लोग देख सकते हैं, और उनका जीवन अमर हो जाता है। ऐसे महान नेत्रदान करने वाले को कमेटी की ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद।

इसे भी पढ़ें- https://xposenow.com/bihar/musicians-of-mtf-remember-bhartendu-harishchandra-on-his-birth-anniversary-14082-2021-09-09/

 इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में दिलीप कुमार सिन्हा ने कहा कि जो आदमी अपना नेत्रदान करते हैं, उनको मेरी तरफ से बहुत-बहुत धन्यवाद। ऐसा महान कार्य करने वाले लोगों को समाज उन्हें अच्छी दृष्टि से देखते हैं और याद रखते हैं। इस अवसर पर डॉ चंद्रशेखर चौरसिया, अलख निरंजन चौधरी, पवन कुमार, सोनी कुमारी, रीता देवी, अर्जुन सिंह, महेश कुमार, धीरज कुमार, नीरज कुमार, नवल किशोर शर्मा, राजेश कुमार, नीतीश कुमार, प्रिंसी कुमारी, शबनम कुमारी, सोनल कुमारी, मौला कुमारी ने भाग लिया। खासकर डॉ चंद्रशेखर चौरसिया ने नेत्रदान पखवाड़े में आंख में काला पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। जनता को इससे आगाह किया कि अंधे आदमी को कितनी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जिसको दूर करने के लिए यह कार्यक्रम किया गया।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.