किरायेदार से चल रहा था अवैध संबंध, छुपाने के लिए मां ने ही करा दी बेटे की हत्या। बीते दिनों एक युवक की सिर कटी लाश गढोचक रेलवे क्रासिंग स...
बिहार

सिर कटा शव मामला : अवैध संबंध को छुपाने के लिए मां ने ही कराई थी हत्या   

फतुहा,संवाददाता। किरायेदार से चल रहा था अवैध संबंध, छुपाने के लिए मां ने ही करा दी बेटे की हत्या। बीते दिनों एक युवक की सिर कटी लाश गढोचक रेलवे क्रासिंग से बरामद हुई थी। इस हत्या मामले में युवक के सिर को पहचान छुपाने के उदेश्य से मिट्टी में गाड़ दिया गया था। पुलिस के लिए यह एक गुत्थी थी, जिसे त्वरित अनुसंधान करते हुए मात्र दो दिनों के अंदर पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया गया।

Read also- बिहार में भी पत्रकार सुरक्षा कानून लागू हो : के. विक्रम राव

 आज प्रेसवार्ता के दौरान डीएसपी राजेश कुमार मांझी ने बताया कि मृतक की मां जूली देवी का उसके मकान में किराया लेकर दुकान खोलने वाले किरायेदार धर्मेंद्र से अवैध संबंध था। इसका मृतक सूरज कुमार पुरजोर विरोध कर रहा था और दुकान खाली करने को भी कहा चुका था। रास्ते में कांटा बन रहे सूरज को हटाने के लिए धर्मेंद्र ने हत्या की योजना बनाई और सोमवार को तीन अन्य युवकों के साथ मिलकर उसकी सिर काट कर हत्या कर दी। साथ ही पहचान छिपाने के लिए सिर को बगल के झाड़ी में छिपा दिया गया था।

Get Corona update here

 फतुहा डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। इस टीम में थानाध्यक्ष फतुहा, एसआई ललित विजय, एसआई मिथिलेश कुमार, एसआई राजेश कुमार एवं अन्य पदाधिकारी शामिल थे। पुलिस ने कटा हुआ सिर व घटना में प्रयुक्त टेंपो को भी बरामद कर लिया है। वही हत्या में शामिल पांचों आरोपियों धर्मेंद्र, जितेंद्र, बिट्टू, रवि एवं जूली देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.