UPSC Topper
बिहार

UPSC टॉपर को शुभकामनाएं, तुम राज करो, हम नाज करेंगे

UPSC टॉपर शुभम को बधाई एवं शुभकामनाएं । पटना, संवाददाता। मेधाविता में बिहार ने हर क्षेत्र में सफलता के परचम गाड़े हैं। इसबार फिर देश की सर्वोच्च प्रशासनिक सेवा के लिए हुई परीक्षा में शीर्षस्थ स्थान के साथ टॉप टेन में बिहारी प्रतिभागियों ने खुद को अव्वल रखा है।कटिहार जिले के शुभम ने टॉप किया तो प्रवीण और सत्यम ने भी राज्य का परचम लहराया।

इस खास अवसर पर मेधाविता के नाम जाने जन संवाद मेंनीतीश कुमार, मुख्यमंत्री बिहार ने अपने उद्गार में UPSC टॉपर शुभम को शुभकामनाओं के साथ बधाई दी है तथा उज्जवल भविष्य की कामनाएं की है। तारकिशोर प्रसाद, उप-मुख्यमंत्री हार्दिक बधाई के साथ शुभकामनाएं तथा सभी सफल प्रतिभागियों के बेहतर क्षमता से देश-राज्य को बेहतर लाभ की कामना की है। आरजेडी फॉर इंडिया ने भी शुभम की सफलता पर बधाई और शुभकामनाएं दी है।

इसे भी पढ़ें– भगवान श्रीराम पर अनर्गल प्रलाप से बाज आएं मांझी, मांगें माफी : विहिप

पूर्व एमएलसी बालेश्वर सिंह भारती डॉ कुमुद वर्मा,शिक्षाविद् प्रो.डॉ.रश्मि ठाकुर, शिक्षाविद

डॉ कुमुद वर्मा, शिक्षाविद् ने सभी सफल प्रतिभागियों को बधाई देते हुए टॉपर शुभम को बिहार का नाम व मान बढ़ाने के लिए खास रुप से बधाई दी है। शिक्षाविद प्रो.डॉ.रश्मि ठाकुर ने शुभम समेत अन्य सफल रहे सभी प्रतिभागियों को संघ लोक सेवा परीक्षा के लिए प्रेरणास्रोत बनने के लिए शुभकामनाएं दी हैं, साथ ही अपील की है कि राज्य के सर्वांगीण विकास में भी खुद को हमेशा आगे रखें।

इसे भी देखें – https://www.youtube.com/watch?v=HforSbVfidM

पूर्व एम एलसी एवं भाजपा के नेता बालेश्वर सिंह भारती ने कहा कि बिहार अतीत से लेकर अबतक ज्ञान, विज्ञान, शिक्षा समेत राजनीतिक क्षेत्रों में आगे रहा है। मेधाविता के परचम के साथ चुनौतियों को अवसर में बदलने की कला में बेहतर शुभम समेत सभी सफल प्रतिभागियों को उन्होंने बधाई दी है। उन्होंने कहा कि कुल मिला कर बिहार के मेधावी बच्चों ने अपने परिवार, राज्य व राष्ट्र का मान बढ़ाया है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.