Bhagwan Bazar Police Station Chhapra
बिहार

छपरा में एम्बुलेंस में पकड़ी गई 25 कार्टून विदेशी शराब

छपरा, प्रखर प्रणव. भगवान बाजार थाना क्षेत्र (Bhagwan Bazar Police Station Chhapra) के श्याम चौक के समीप से मंगलवार की रात सांसद निधि से दिए गए एंबुलेंस से करीब 280 लीटर देसी शराब जप्त किया गया.वही एंबुलेंस चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया एंबुलेंस चालक डोरीगंज थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी लल्लन राय का पुत्र राकेश राय बताया जाता है. इस संबंध में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार झा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एंबुलेंस से शराब की डिलीवरी की जा रही है.

तभी गस्ती दल को तत्काल इसकी सूचना दी गई. उधर एसआई उपेंद्र राय ने दल बल के साथ श्याम चौक के समीप मोर्चा संभाला और जैसे ही एंबुलेंस पर नज़र पड़ी तो उसका पीछा करने लगे एंबुलेंस चालक बड़ी तेजी से सीवान की तरह भागने लगा तत्पश्चात उसे ओवरटेक करके दबोच लिया गया. जिसके बाद उसे थाने लाकर जांच के क्रम में 280 लीटर देसी शराब बरामद की गई. प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है

Read Also: देश की स्वतंत्रता और विकास में हिंदी भाषा का अहम योगदान : राजीव रंजन

पुलिस (Bhagwan Bazar Police Station Chhapra) मामले की जांच में जुट गई है गौरतलब है की पंचायत चुनाव को लेकर शराब माफियाओं की सरगर्मियां इन दिनों काफी बढ़ गयी है और लगातार शराब कारोबारी बिहार मे शराब लाकर इसका बड़ी सख्या में भंडारण कर रहे हैं। चुकी सारण जिला एक सीमावर्ती जिला है और इसके कई क्षेत्र उत्तर प्रदेश की सीमा से मिलते है और यहां हरियाणा और पंजाब के साथ उत्तर प्रदेश से भी बड़ी मात्रा मे शराब की सप्लाई हो रही है।