Bhartendu Jayanti
बिहार

भारतेंदु जयंती उत्सव पर गीतों की प्रस्तुति व काव्य-पाठ का आयोजन

नन्दकिशोर दास/बेगूसराय। Bhartendu Jayanti : बिहार की सांस्कृतिक राजधानी बेगूसराय ज़िले की चर्चित नाट्य संस्था ” द फैक्ट आर्ट एंड कल्चरल सोसायटी ” द्वारा आयोजित गुरुवार की संध्या आधुनिक हिंदी साहित्य के पितामह भारतेंदु जयंती उत्सव (Bhartendu Jayanti) के सुखद अवसर पर गीतों की प्रस्तुति व काव्य-पाठ का सफ़ल आयोजन द फैक्ट स्पेस रतनपुर में काफी क़ाबिले तारीफ़ रहा।

ज़िले के रंगकर्मी सहित साहित्यजगत के अधिकांशतः साहित्यकारों ने उत्सव में शामिल होकर अपनी काव्य-रचनाओं का प्रभावशाली काव्य-वाचन कर दर्शकों को ख़ूब आकर्षित किया। वहीं वरिष्ठ रंगकर्मी अनिल पतंग, रंग-निर्देशक व साहित्यकार दीपक सिन्हा, युवा साहित्यकार व रंग-समीक्षक मणिभूषण सिंह, कवयित्री सीमा संगसार, वरिष्ठ कवि दीनानाथ सुमित्र, रामानुज जी, युवा रंगकर्मी अभिजीत मुन्ना, चंदन कुमार वत्स, मो. रहमान, कवि विनोद, आलोक रंजन, विशाल कुमार आदि कवियों, साहित्यकारों व रंगकर्मियों ने साथ होकर भारतेन्दु के जीवन-विमर्श पर चर्चा कर स्वरचित रचनाओं का प्रभावशाली काव्य-वाचन कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Read Also: प्राधिकार के सचिव ने की राष्ट्रीय लोक अदालत पहुंचने की अपील

अतिथियों द्वारा उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह, शिक्षाविद व आर्यभट्ट के निदेशक अशोक कुमार सिंह अमर, जनकवि दीनानाथ सुमित्र तथा शेखर सावंत, वरिष्ठ रंगकर्मी व कवि दीपक सिन्हा, द फैक्ट रंगमंडल के सचिव प्रवीण कुमार गुंजन, रंगकर्मी अभिजीत मुन्ना द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। तत्पश्चात युवा कलाकार रूपेश कुमार ने फैक्ट रंगमंडल परिवार के साथ आधुनिक हिंदी रंगमंच के पितामह भारतेंदु के गीतों का मधुर गायन प्रस्तुत किया।

भारतेन्दु की रचनाओं के कविता गायन में शामिल चंदन कुमार वत्स, ख़ुशबू कुमारी, वैभव, मो. रहमान, प्रवीण कुमार गुंजन तथा संगीत सहयोग में अमरेश कुमार, रविकांत कुमार व दीपक कुमार का विशेष योगदान रहा। पुनः चर्चित कवि प्रफुल्ल मिश्र के संचालन में प्रेक्षागृह में उपस्थित कवियों ने भारतेन्दु जी को याद कर कविता-पाठ प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में शामिल तमाम कवियों, साहित्यकारों व रँगकर्मियों को फैक्ट संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। मौके पर रंगकर्मी इम्तियाजुल हक़ डब्लू, चिंटू मुनि, सचिन कुमार, अमरेश कुमार अमन, चंदन कुमार सोनू, अजय कुमार भारती, जितेंद्र सहित सभी दर्शकों ने कार्यक्रम को ख़ूब सराहा। विदित हों कि कार्यक्रम की अध्यक्षता जनकवि दीनानाथ सुमित्र ने की तथा संचालन चर्चित कवि प्रफ़ुल्ल मिश्र तथा रंगकर्मी अभिजीत मुन्ना ने किया।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.