Spinal Muscular Atrophy Type-1
बिहार

243 एमएलए, 75 एमएलसी, 40 एमपी ,16 राज्यसभा सांसद फिर भी अयांस को नहीं मिल पा रही मदद

पटना, संवाददाता। भारतीय बेरोज़गार पार्टी (bhartiy berozagaar party) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष रमेश कुमार ने एक वीडियो जाड़ी कर बिहार के माननीयों से अयांस की जान बचाने का आवाहन किया है उन्होंने कहा कि प्रत्येक के तीन तीन लाख देने मात्र से बच जाएगी अयांस कि जान रमेश कुमार ने कहा कि 10 माह का मासूम अयांश इस समय 16 करोड़ रुपये के एक इंजेक्शन(16 Crore Injection) का इंतजार कर रहा है जिससे उसे नयी जिंदगी मिल सकती है .

अयांश स्पाइनल मस्कुलर अट्रॉफी (Spinal Muscular Atrophy Type-1) नाम के बिमारी से जूझ रहा है उन्होंने कहा कि अयांश (Ayansh Singh) की माँ इतनी बड़ी रकम को जुटाने के लिए सरकारी तंत्रों से आग्रह कर रही है और साथ ही सड़क पर उतर कड़ी धूप और बरसात में बच्चे को गोद मे लेकर लोगो से चंदे देने की गुहार लगा रही लोग अपनी अपनी क्षमता अनुसार मदद भी कर रहे लेक़िन फिर भी राशि पूरी नहीं हो पा रही प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मामला बिहार से जुड़ा है बिहार सरकार ने इस मामले को अपने संज्ञान में भी लिया लेक़िन क्यों अब तक कोई सकारात्मक पहन नहीं हो सकी? उन्होंने कहा फ़रिश्ते कहीं बाहर से नहीं आते आपके हमारे भीतर ही होते हैं आज जो भी मासूम बच्चे को बचाने में अपना योगदान दे रहे वे किसी फ़रिश्ते से कम नहीं।

Read Also: पूर्व विधायक यदुवंशी राय के पुण्यतिथि पर चिकित्सा कैंप का आयोजन

उन्होंने (bhartiy berozagaar party) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कोरोना महामारी में कोरोना फंड की याद दिलाते हुए कहा कि जिस तरह महामारी के समय विधायकों से कोरोना फंड के नाम पर 50 लाख रुपये मांगे गए थे उसी प्रकार अयांस की जिंदगी बचाने के लिए भी नीतीश कुमार को आगे आना चाहिए।रमेश कुमार ने कहा कि बिहार में 243 विधायक, 75 एमएलसी, 40 सांसद ,16 राज्यसभा सांसद हैं फिर भी अयांस के उपचार में देर होना दुर्भाग्य पूर्ण है।

उन्होंने कहा की विविधताओं में एकता का प्रतीक हमारा देश जिसमे आज भी लोगों के दिलों में दया करुणा और हमदर्दी बसती है का ही परिणाम है कि 16 करोड़ के इंजेक्शन के लिए लोगों की सहायता से अबतक लगभग 7 करोड़ जुटा लिए गए है।रमेश कुमार ने कहा कि बिहार से 243 विधायक,40 एमपी,16 राज्यसभा एमपी,75 एमएलसी मिला के कुल 374 सदस्य हैं यदि तीन तीन लाख भी प्रत्येक सदस्य सहयोग कर दे तो 11 करोड़ 22 लाख होते है जिससे अयांस को नया जीवन मिल सकता है।रमेश कुमार ने विश्वास जताते हुए कहा कि मुझे और बिहार वासियों को पूर्व विश्वास से की ये 374 सदस्य अयांस की मदद जरूर करेंगे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.