Bhojpuria Mati Foundation
बिहार

सोनपुर में भोजपुरिया माटी फाउंडेशन एनजीओ का हुआ उद्घाटन

Bhojpuria Mati Foundation NGO: सोनपुर. जिला में बेहतर कार्य के लिए एवं बेहतर शिक्षा स्वास्थ्य को लेकर भोजपुरिया माटी फाउंडेशन एनजीओ (Bhojpuria Mati Foundation NGO) छपरा एवं भोजपुरिया माटी न्यूज़ के कार्यालय का उद्घाटन सोनपुर एएनएम ट्रेनिग सेंटर के नजदीक किया गया ।

मुख्य अतिथि के रुप में अमनौर के पूर्व विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा सोनपुर क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रत्याशी रमेश राय एवं पूर्व सोनपुर के नगर अध्यक्ष विनोद सम्राट ने फीता काटकर कार्य का उद्घाटन किया वही पूर्व विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा ने सभी को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरीके से जिले में लगता भोजपुरिया माटी फाउंडेशन एनजीओ (Bhojpuria Mati Foundation NGO) छपरा हर क्षेत्र में कार्य कर रही है ज्यादातर भोजपुरी को लेकर एवं शिक्षा स्वास्थ्य को लेकर लगता कार्य कर रही है, आज मुझे सौभाग्य मिला सोनपुर के धरती पर बाबा हरिहर नाथ के दरबार में संस्था कार्यालय का उद्घाटन करने का।

उन्होंने यह भी कहा कि मैं बिहार सरकार के मंत्री से निवेदन करता हूं भोजपुरी भाषा को आगे बढ़ाने में एवं अपने मातृभाषा को सम्मान दिलाने में जोरो से प्रयास किया जाए ताकि हमारे समाज के जो लोग भोजपुरी रहन-सहन प्रवेश को भूलते जा रहे हैं उसे फिर से जोड़ कर रखा जाए । वही स्थानीय पूर्व विधायक प्रत्याशी रमेश यादव ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में संस्थाओं की कमी नहीं है, लेकिन भोजपुरिया माटी फाउंडेशन लगता विगत कई वर्षों से हर क्षेत्र में कार्य कर रही है ।

मौके पर संस्था के चेयरमैन उज्जवल निर्मल ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा संस्था एवं हमारा भोजपुरी की सभ्यता लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करता है कि हमारे समाज में भोजपुरी में अच्छा विकास हो और भोजपुरी भाषा को लेकर भोजपुरी की गीत संगीत एवं हमारी भाषा को मान्यता मिले ताकि हम सब भोजपुरी भी विश्वविद्यालय में पढ़ाया जाए लगता हमारी संस्था कई समाजिक कार्यों में जुड़कर काम करती है ।

संस्था से कई गणमान्य व्यक्ति जुड़े हैं और कई बार यह संस्था समाज के हर गतिविधियों में काम करके अपनी एक अलग पहचान दिखाया है। साथ में अपना संस्कृति सभ्यता को लेकर मैं हमेशा काम करता हूं मेरा सोच है पहले हमारा संस्कृति विकास हो एवं दूसरी तरफ हमारी समाज के लिए भोजपुरी का उत्थान किया जाए जिसमें भोजपुरी अश्लील की भाषा को जो लुप्त किया जाए ताकि हमारा भोजपुरी पूरी तरीके से विकास हो ।

भोजपुरिया माटी फाउंडेशन संस्था के माध्यम से प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सभी को सम्मानित किया गया । वही मौके पर कई गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे सोनपुर के स्थानीय आशुतोष कुमार रितेश अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के अध्यक्ष एवं अतुल सिंह लोजपा कार्यकर्ता , अनिल सिंह जदयू कार्यकर्ता, अभिषेक चौधरी भोजपुरी फिल्म सिंगर , सूरज कुमार सिंह प्रोफेसर , गोपाल सिंह पूर्व बड़ा बाबू डीआरएम कार्यालय, राजीव मुनमुन वार्ड, संतोष कुमार, अमजद हुसैन पूर्व नगर अध्यक्ष, अनिल सिंह, अमित कुमार, दीपक कुमार, कुमारी डॉ लाल पैथोलॉजी, वैभव कुमार सिंह एवं विकास कुमार ,संस्कार कुमार एवं कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे ।