- गूगल मीट के माध्यम से दी गयी श्रद्धांजली
पटना,संवाददाता।मिशन टू करोड़ चित्रांश की बिहार इकाई व कर्ण कायस्थ कल्याण मंच ने आज गूगल मीट के माध्यम से मिथिलापुत्र स्व भोला लाल दास को उनकी पूण्य तिथि पर नमन करते श्रद्धांजली अर्पित कर उन्हें Maithili के विकास हेतु कार्य करने के लिये युगपुरुष की संज्ञा दी।
मिशन टू करोड़ चित्रांश अंतरास्ट्रीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र कर्ण की अध्यक्षता और मंच के अध्यक्ष विनय कुमार कर्ण के संचालन में आयोजित बैठक में भोला लाल दास को Maithili शिक्षा को बढ़ावा देने वाले मिथिलांचल के प्रथम ब्यक्ति थे।
Read Also: फतुहा में Black Fungus से पहली मौत
इस अवसर पर मिशन टू करोड़ अंतरास्ट्रीय बिहार के अध्यक्ष मनोज लाल दास मनु ने कहा कि स्व भोला लाल दास मिथिलांचल के शान थे,विद्यापति समारोह की शुरुआत करने का श्रेय उन्हें ही प्राप्त है जो आज देश विदेश में प्रचलित हो चुका है।
आज सबसे दुख की बात है कि सभी समाज अपने समाज की हस्ती को उपर उठाने मे कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं लेकिन आज कायस्थ समाज अपने बिभूतियो को भूल रही है।आज जरूरत है कि हम सब मिलकर अपने अपने महापुरुषों के कार्यों को राज्य और देश को बताने की जरूरत है।आज कायस्थ समाज में भी अनेक विभूतियां है जिनकी चर्चा समाज में करने की जरूरत है।
इस अवसर पर नेपाल, दिल्ली, नागपुर, रायपुर, मुम्बई, पूना,भिलाई, दरभंगा मधुबनी, पटना, सहरसा, समस्तीपुर आदि जगहों से बबिता श्रीवास्तव, विनीता कर्ण, श्रीमति जीवन कर्ण, बन्दना दत्ता डॉली, संगीता सिन्हा, वन्दना सिन्हा, केबी लाल, जितेन्द्र लाल दास, राजेश कुमार कंठ, श्यामानन्द चौधरी, दिलीप कुमार दास, भरत किशोर चौधरी, सुनील कुमार कर्ण, रंजन कुमार दास, संजीव कुमार, नवीन नवेंदु, विपिन प्रसाद, संजय कुमार, प्रवीण कुमार, राज कुमार दिलीप, दीपक लाल दास, ऋषिकेश कुमार, भोगेन्द्र कर्ण ,शम्भू प्रसाद राजेन्द्र लाल दास,आदि ने अपने संबोधन में महाकवि भोला लाल दास जी को आधुनिक मिथिलांचल के निर्माता बताते हुए स्कूली पाठ्यक्रम में मैथली भाषा को शामिल करवाने और मैथिल के विकाश के लिये सदा प्रयत्नशील रहने बाले बताते हुए उन्हें नमन करते अपनी श्रधांजलि अर्पित की।