बिहार मौसम समाचार : पटना,संवाददाता। पटना सहित लगभग पूरे बिहार में पिछले कुछ दिनों से पछिया हवा चल रही है, जिसके कारण लगातार तापमान में गिरावट महसूस की जा रही है। हाड़ कंपा देने वासी ठंड से लोग परेशान हैं बाजार कमजोर पड़ चुका है और सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है। आज सुबह भी कोहरा और गलन वाली ठंड से सड़कों पर सन्नाटा रहा। हालाकि सड़कों पर जहां तहां अलाव लगा हुआ दिखता है और लोग अलाव सेंकते भी दिखे ।
Read also –औरंगाबाद में एनपीजीसी के बिजली घर का निर्माण कार्य पूरा : विजय
बिहार मौसम समाचार के अनुसार बिहार में अभी पांच दिनों तक और हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ सकती है। बुधवार को पटना का न्यूनतम तापमान आठ व अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। यह गिरावट अभी 3-4 दिनों तक जारी रहेगी। दूसरी तरफ 23 जनवरी को हल्की बारिश की आशंका भी जताई गई है।
शरीर छेद देने वाली सर्द रातों में रिक्शाचालक, दैनिक मजदूर, अन्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों और सड़कों पर रात गुजारने वाले लोगों के लिए यह काफी मुश्किल भरा समय है। बदलते मौसम और बढ़ती ठंड में परिवार के बच्चों और बुजुर्गों पर खास ध्यान देने की जरूरत है। अन्यथा परिवार में परेशानी पो सकती है।