बिहार की कला एवं संस्कृति के पोषण, संरक्षण एवं संवर्धन हेतु बिहार स्टार्टअप स्कीम के अंतर्गत मिथिला पेंटिंग की सुप्रतिष्ठित कलाकार अमृता शा...
Breaking News बिहार

पटना में शुरु हुई बिहार आर्ट गैलरी

पटना, संवाददाता। बिहार की कला एवं संस्कृति के पोषण, संरक्षण एवं संवर्धन हेतु बिहार स्टार्टअप स्कीम के अंतर्गत मिथिला पेंटिंग की सुप्रतिष्ठित कलाकार अमृता शाम्भवी द्वारा स्थापित साईं चित्रांगन के कला एवं प्रशिक्षण प्रतिष्ठान ‘बिहार आर्ट गैलरी’ का शुभारंभ आज जयप्रकाश नगर में हुआ इसका उद्घाटन उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान, पटना के पूर्व निदेशक एवं बिहार खादी मॉल के पूर्व सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) अशोक कुमार सिन्हा ने किया हुआ।

 उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान से प्रशिक्षित कलाकार अमृता शाम्भवी को आशीर्वाद देते हुए मुख्य अतिथि श्री सिन्हा ने ‘बिहार आर्ट गैलरी’ एवं साईं चित्रांगन की सफलता और सतत उन्नतिशील रहने की शुभकामना दी तथा बिहार की कला, शिल्प और कलाकारों के हित में काम करते रहने का आह्वान किया।

 ‘बिहार आर्ट गैलरी’ कलाकारों का, कलाकारों के द्वारा और कलाप्रेमियों के लिए एक ऐसा प्रतिष्ठान है जो मिथिला पेंटिंग, मिथिला संस्कार और संस्कृति के अतिरिक्त बिहार की विभिन्न कला, शिल्प और शिल्पियों के पोषण, संरक्षण एवं संवर्धन को समर्पित है।

Read also- संपन्न हुआ जीकेसी का स्थापना दिवस समारोह, प्रदेश अध्यक्ष को किया गया सम्मानित

यहाँ मिथिला पेंटिंग, हस्तशिल्प, काष्ठकला, सिक्की कला,टेराकोटा शिल्प, संबंधी उपहार सामग्रियों के अतिरिक्त ट्रेनिंग की भी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

Get Corona update here

इस अवसर पर मिथिला पेंटिंग के अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कलाकार राजकुमार लाल दास, नलिनी शाह, आदर्श वैभव, रंजन ठाकुर, मनोज कुमार बच्चन; राजेश कुमार कंठ, रमण कुमार, डॉ. विनय कर्ण, विजय कुमार लाल, डॉ. आशुतोष अम्बष्ठ, विजय शंकर, अमृत दीप, सहित भिन्न-भिन्न क्षेत्रों के कला प्रेमी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति कोरोना नियमों का अनुपालन करते हुए उपस्थित हुए।  इस अवसर पर साईं चित्रांगन के निदेशक सुमित सौरभ ने ‘बिहार आर्ट गैलरी’ में आने वाले सभी को विनम्रता पूर्वक धन्यवाद दिया।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.