Bihar Art Theater
बिहार

कोविड जागरूकता एवं अभिनय विषय पर नाट्य कार्यशाला उपरांत

पटना, संवाददाता। Bihar Art Theater : हिंदी नाटक लॉक डॉउन, एक सबक, एक कसक की प्रस्तुति दी गई। शिक्षक दिवस के अवसर पर बिहार आर्ट थियटर (Bihar Art Theater) की प्रशिक्षण इकाई बिहार नाट्यकला प्रशिक्षणालय के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा कोविड जागरुकता एवम्ं अभिनय विषय पर नाट्य कार्यशाला उपरांत यह हिंदी नाटक प्रस्तुति किया गया था। दृश्य कथा बीआईडी के प्रशिक्षणार्थी सत्र 2021-2022 एवं दृश्य संवाद स्वयं अभिनेता के थे। कार्यशाला प्रशिक्षण एवं परिकल्पना अनिल चतुर्वेदी ने की थी।

यह कहानी शुरू होती है आम जीवन की ख़ुशी, सबक और कसक से।कोविंड –19 के वैश्विक महामारी के दौर में गुजारी हर तबके के लोगों की जिंदगी को दर्शाने कि कोशिश कि गई है। महामारी ने एक झटके में लोगों की जिंदगी किस तरह बदल कर रख दी इसे अभिनय और संवाद के साथ दर्शाने की कोशिश की गई है । यह कहानी है एक रिक्शे वाले की जिन्दगी की, तो एक उच्च्य वर्गीय परिवार की, और वहीँ एक मध्यम वर्गीय परिवार वाले की भी जो घर में राशन ना होने पर किसी से मांग पाने की हालत में भी नहीं होते हैं।

Read Also: गांधी मैदान-साइंस कॉलेज डबल डेकर फ्लाईओवर का मुख्यमंत्री ने किया शिलान्यास

इस नाटक में गंभीर विषय के बीच व्यंग-हास्य की सहज धटनाएं दिखाए गए हैं ,जो पत्नि- पति घरेलू प्यार और पति के हालात भी को दिखाती है । इसमें वैश्विक महामारी के भयावह दृश्यों को न दिखा कर, इस कहानी में व्यक्ति और समाज की मनः स्थिति को दृश्यों में जोड़ने का प्रयास किया गया है।

मंच पर फुलिया- प्रिया शाह, रिक्शावाला-शशांक कुमार सिंह, हनी डॉक्टर-सिमरन,उच्च्य वर्गीय पति- अमित कुमार, शर्माजी-सूरज कुमार, वर्माजी-विकास कुमार, सहित रोहित कुमार, रौशन कुमार रोहित राज, अभिषेक सन्नी, सुधांशु रंजन, आशुतोष निर्भय, वरुण, सन्नी, चितरंजन गोंड, सागर चौहान आदि प्रमुख रूप से अभिनय कर रहे थे। अन्य कलाकार अंकित कुमार,पंकज कुमार, गौरव कुमार, कौशिक कुमार सिंह, दीपक कुमार, शोभा कुमारी,शिवानी उपाध्याय,पूजा उपाध्याय, कुमार सम्भव, मनीष कुमार, शशांक कुमार, कुवंर मयंक, मनसिस, पंकज गुप्ता, विकाश कुमार, संजीत कुमार मंच पर अपनी प्रतिभा दिखा रहे थे ।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.