बिहार के सीएम नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव हुए। पटना, संवाददाता। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी अब कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। खास बात है ...
बिहार

बिहार के सीएम नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव हुए

बिहार के सीएम नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव हुए पटना, संवाददाता। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी अब कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। खास बात है कि अब चिकित्सकों की सलाह पर उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी से अपील की है कि कोरोना अनुकूल सावधानिया बरतें। कोई लापरवाही न करें।

मुख्यमंत्री के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टी उनके कोरोना जांच से हुई है। यह जानकारी सीएमओ के ऑफिसीयल ट्वीटर पर दी गई है। सीएमओ के ऑफिसीयल ट्वीटर पर कहा गया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना जाँच में पॉज़िटिव पाये गए हैं। चिकित्सकों की सलाह पर वह होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने सभी से कोविड अनुकूल सावधानियां बरतने की अपील की है।

Read also-जाप का रेल रोको आंदोलन, पप्पू यादव के नेतृत्व में रेलवे ट्रैक पर जाप कार्यकर्ता बैठे

गौरतलब है कि बिहार कोरोना का विस्तार बहुत ही तेजी से हो रहा है। इसके पहले कुछ मंत्री और विधायक केकोरोना पॉजिटिव होने की खबर भी आ चुकी है। ओमिक्रॉन से प्रभावित भी कुछ केस बिहार में मिल चुके हैं। इसलिए सावधानी और ऐहतियात बरतने की बहुत जरूरत है। हालाकि प्रशासन सख्ती बरत रहा है,लेकिन आम जनता अब भी लापरवाही बरत रही है। पुलिस द्वारा जुर्माना वसूले जाने के बाद भी बाजार में बिना मास्क के लोग इधर उधर भटकते-टहलते दिख जाते हैं।

Get Corona update here

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.