भारत गौरव अवार्ड समारोह में कई लोग हुए सम्मानित। बिहार स्वास्थ शिक्षा परिषद की ओर से स्वंतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पटना के भूतनाथ र...
बिहार

बिहार गौरव अवार्ड समारोह सह भव्य रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

पटना, संवाददाता। बिहार गौरव अवार्ड समारोह में कई लोग हुए सम्मानित। बिहार स्वास्थ शिक्षा परिषद की ओर से स्वंतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पटना के भूतनाथ रोड स्थित भागवत नगर के राजमहल रिसोर्ट में भारत गौरव अवार्ड सह भव्य रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर राजमहल रिसोर्ट के मालिक व समाजसेवी इंजीनियर अजय यादव, डॉक्टर संजीव कुमार सुमन, शिक्षा जगत से वरुण, सुनील पांडे, विश्व मोहन चौधरी उर्फ संत सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें दीदीजी का सावन महोत्सव , हरे परिधानों में पहुंची महिलाओं ने उठाया लुत्फ़

इस मौके पर समाज के कई प्रतिष्ठित लोगों को इस मौके पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे,डॉ संजीव कुमार सुमन ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम होना जरूरी है। ऐसे कार्यक्रम हमारे समाज में रह रहे उन व्यक्तियों को हौसला देता है जो समाज के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे समाज में कई ऐसे चेहरे हैं, जो नित्य प्रतिदिन हमारे समाज में हमारे समाज को स्वस्थ और स्वच्छ रखने में हमेशा तत्पर रहते हैं। वैसे लोगों को सम्मानित करना हम लोगों के लिए गर्व की बात है।

इसे भी पढ़ें लैंगिक समानता को लेकर वर्जनाएं तोड़ रही हैं नई पीढी की अन्नू कुमारी और पूजा सिंह
बिहार गौरव अवार्ड से सम्मानित होने वाले प्रमुख थे डॉक्टर राजेश कुमार, वरुण कुमार, सरस्वती मिश्रा, नीलू कुमारी, शिखा श्रीवास्तव, राम विशेष चौधरी उर्फ अद्भुत आनंद, शुभम कुमार तिवारी, मोहिनी अग्रवाल एवं डॉक्टर संजीव कुमार सुमन। इसे भी पढ़ें-दोहा-छंद पर सिद्धि प्राप्त करने में सफल हुई हैं मधु रानी लाल : डा अनिल सुलभ

बिहार गौरव अवार्ड समारोह के इस कार्यक्रम में देर रात तक देशभक्ति पर आधारित गीत संगीत नृत्य में भाग मिलने वाले कलाकार थे, एलिजा बानो, अमिता कुमारी, दिव्या श्री, अरुण कुमार गौतम, विनोद पंडित, बिंदु किशोरी, स्वीटी कुमारी, अमरेश कुमार, अरुण कुमार गौतम और रोशन कुमारी प्रमुख थे। अंत में धनबाद ज्ञापन दिव्य मोहन उर्फ बंटी ने किया।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *