दुर्गा पूजा के अवसर पर हुआ “या देवी सर्वभूतेषु” कार्यक्रम, मंत्री ने कहा देश की सांस्कृतिक राजधानी है बिहार । पटना,जितेन्द्र कुमार सिन्हा। दुर्गा पूजा के अवसर पर “या देवी सर्वभूतेषु” कार्यक्रम यूथ हॉस्टल सभागार में 11 अक्टूबर (सोमवार) को यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया बिहार चैप्टर तथा सांस्कृतिक संस्थान नवगीतिका लोक रसधार द्वारा आयोजित किया गया।
राज्य सरकार के गन्ना उद्योग एवं विधि विभाग मंत्री प्रमोद कुमार ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि मां दुर्गा का आशीर्वाद हम सब पर बना रहे। जब महिषासुर जैसे राक्षसों का आतंक बढ़ता है तो धरती पर देवी माँ का आगमन होता है। दशहरा असत्य पर सत्य, अहंकार पर विनम्रता और आतंक पर शांति के विजय का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि बिहार सांस्कृतिक भूमि है। यहां गौतम बुद्ध और महावीर हुए तो गुरु गोविंद सिंह जी भी हुए। बोधगया, पावापुरी, वैशाली, पटना साहिब, गया सभी पवित्र भूमि है। वस्तुतः बिहार पूरे देश की सांस्कृतिक राजधानी है।
– Read also– पर्यावरण लेडी ऑफ बिहार पहुंची भोपाल, किया पौधरोपन
“या देवी सर्वभूतेषु” सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक गायिका डॉ नीतू कुमारी नवगीत ने सबसे पहले गणेश वंदना की प्रस्तुति की। नीतू ने उसके बाद देवी माँ का पचरा “निमिया के डार मैया लागेली झुलनवा कि झूली झूली ना” गाकर भक्ति का माहौल बनाया। फिर उन्होंने झूला गीत “झूला लागल बा निमिया के डार झुलेली मैया झूम झूम के” गाया।
भक्ति गीतों के इस कार्यक्रम में महाकवि विद्यापति की रचना “जय जय भैरवी असुर भयावनि” को श्रोताओं ने खूब पसंद किया। सुदर्शन जी महाराज द्वारा लिखित “मैया तू दरस दिखा दे” भी खूब पसंद किया गया। “लाली चुनरिया शोभे हो शोभे लाली टिकुलिया मैया के भावे लाले रंगवा हो” पर दर्शक झूमते रहे। उन्होंने “पुजे दुनिया चरणिया तोहार माई तोहर महिमा तो बाटे अपार माई” गाया जिसे खूब पसंद किया गया।
watch it also — https://www.youtube.com/watch?v=A4R0wNozbUI
झिझिया गीत “तोहरे भरोसे बरहम बाबा झिझिया बनवली हो, शेरबा तोहरे बा सवारी हो जगदंबा शेरावाली, पुजवा के थाल मैया भइली तोर चरणिया” जैसे गीतों से भक्ति की गंगा बहती रही। “जगदंबा घर में दियरा बार अइनी हे” को भी श्रोताओं ने खूब पसंद किया।सांस्कृतिक कार्यक्रम में नाल पर भोला कुमार, तबला पर रवीश कुमार मिश्रा, हारमोनियम पर सुजीत कुमार और पैड पर पिंटू कुमार संगत कर रहे थे।
धन्यवाद ज्ञापन करते हुए यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया बिहार चैप्टर के अध्यक्ष मोहन कुमार ने कहा कि दुर्गा माता के विभिन्न स्वरूपों की आराधना करने से हमें शक्ति और शांति की प्राप्ति होती है।कार्यक्रम के दौरान भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अतुल कुमार, सुनील कुमार, एसोसिएसन के राज्य उपाध्यक्ष राज कुमार प्रसाद, लायंस क्लब अनन्ता की प्रदेश अध्यक्ष बबिता सिंह, यूथ होस्टल के प्रभारी प्रबन्ध समीर कुमार सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।