Bihar Local Bodies Employees Union
बिहार

नगर निकाय सफाईकर्मी की मांग पूरी हो : दयानन्द

फतुहा, संवाददाता। बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी संघ (Bihar Local Bodies Employees Union) के संयुक्त आह्ववान पर नियमितीकरण, पद समाप्ति आदेश वापस लेने, समान काम समान वेतन सहित 12 सूत्री मांगों को लेकर सफाईकर्मियों द्वारा किये जा रहे हड़ताल का समर्थन करते हुए फतुहा नगर राजद अध्यक्ष डॉ दयानंद प्रसाद सिंह कहा है कि राज्य सरकार कोरोना का भय दिखाकर सफाई कर्मियों का शोषण बंद करे और शहरों की सफाई व्यवस्था चालू कराए।गंदगी के कारण लोगों में संक्रामक रोगों का प्रकोप बढ़ रहा है।

Read Also: महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में दिखेगा सड़कों के साथ नालों का निर्माणः सिग्रीवाल

सफाईकर्मी (Bihar Local Bodies Employees Union) कोरोना काल में बिना सुरक्षा उपकरण के लोगों की सेवा अपनी जान जोखिम में डालकर करते रहे है।जब अन्य स्वास्थ्य कर्मी पूरी सुरक्षा कवच के साथ ड्यूटी कर रहे थे तब यह सफाईकर्मी बिना किसी सुरक्षा कवच के ही ड्यूटी निभा रहे थे। ऐसे में सरकार को सहानुभूति पूर्वक विचार करना चाहिए।उन्होंने कहा कि निजीकरण से सफाई कर्मियों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है और इन गरीबों को मिलने वाले राशि का बड़ा भाग बिचौलियों और कमीशनखोरों के पॉकेट में चला जाता है।

फतुहा नगर राजद अध्यक्ष डॉ दयानंद प्रसाद सिंह ने कहा कि सरकार बहानेबाज़ी बंद करे और टाल मरोल के रवैये से बाहर निकले।इन सफाईकर्मियों को लेकर सरकार को अपना नज़रिया बदलने की ज़रूरत है तभी हड़ताल भी टूटेगी और सफाई भी शुरू हो पाएगी।