Oxygen cylinder
बिहार

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के निर्देश पर बिहार मेडिकल सर्विस कारपोरेशन लिमिटेड को मिला 100 Oxygen cylinder

फतुहा, अमरेन्द्र कुमार। केंद्रीय न्याय, विधि, संचार एवं इलेक्ट्रॉनिकी व सूचना प्रौधोगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद के निर्देश पर टेलिकम्युनिकेशन कंसलटेंट्स इंडिया लिमिटेड (TCIL) ने बिहार मेडिकल सर्विस कारपोरेशन लिमिटेड, पटना बिहार को 100 Oxygen cylinder प्रदान किया है।

पटना साहिब लोकसभा से क्षेत्त्रीय सांसद रविशंकर प्रसाद ने आज यहां कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी से पूरा देश लड़ रहा है।

Read Also: दिल्ली में कोरोना की रफ्तार पड़ी ढीली, सोमवार से धीरे-धीरे होगा Unlock

हर्ष की बात है कि देश के यशस्वी प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की कुशल नीतियों के कारण हमें इस रोग पर बहुत हद तक काबू करने में कामयाबी मिली है। टीकाकरण के कार्य में भी देश विश्व में दूसरे स्थान पर है। अबतक 20.77 करोड़ लोगों को टीका लगाया जा चुका है। कोरोना से निबटने में चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों की सेवा सराहनीय रही है।

Get latest updates on Corona

बिहार मेडिकल सर्विस कारपोरेशन लिमिटेड, फतुहा के प्रभारी फिरोज खान ने एक सौ Oxygen cylinder देने जैसे नेक कार्य के लिए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है। साथ ही TCIL के ओंकार सिंह, राकेश कुमार साहू एवं मधुलिका सिन्हा मौक़े पर मौजूद थे। इस बात की जानकारी फतुहा भाजयुमो अध्यक्ष अभिषेक झा ने दी है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.