बिहार प्रादेशिक माथुर समिति का पहला होली मिलन समारोह। पटना,संवाददाता। बिहार प्रादेशिक माथुर समिति, पटना सिटी के तत्वावधान में होली मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। होली मिलन समारोह के आयोजन में काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
खास बात है कि माथुर समाज ने पहली बार अपने परिवार और घरों से निकलकर किसी सार्वजनिक स्थल पर इस तरह का समारोह किया था। इस समारोह में परिवार के सभी आयु वर्ग के पुरुष-महिला सदस्यों, खासकर युवा वर्ग ने बढ़-चढ़कर अपनी हिस्सेदारी का निर्वहन किया और होली का हुड़दंग मचाया।
Read also- होली मिलन के अवसर पर मिला डा. सिमी को बिहार विभूति अवार्ड
मौके पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इसके तहत बच्चों ने अपने नृत्य और गायन विधा से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। मौके पर अबीर-गुलाल से सभी ने एक दूसरे को सराबोर कर दिया। इस अवसर पर सुरुचिपूर्ण भोजन का भी लोगों ने भरपूर आनंद लिया।
इस होली मिलन समारोह की सफलता का श्रेय समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार माथुर, उपाध्यक्ष, मेहताब लाल माथुर, महासचिव सह कोषाध्यक्ष प्रभात बहादुर माथुर, संयुक्त सचिव जितेंद्र बहादुर माथुर एवं कार्यकारिणी सदस्य मुकेश नारायण लाल माथुर, अंशु बहादुर माथुर, देवेंद्र बहादुर माथुर एवं मनोज कुमार माथुर को दिया गया।