बिहार पब्लिक स्कूल पालीगंज सेहरा, दुल्हिन बाजार में वार्षिक उत्सव समारोह धूमधाम से मनाया ...
बिहार

बिहार पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव संपन्न, बच्चों के भविष्य पर विचार जरूरीः चंद्रसेन वर्मा

पटना, संवाददाता। बिहार पब्लिक स्कूल पालीगंज सेहरा, दुल्हिन बाजार में वार्षिक उत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छोटे-छोटे स्कूली बच्चों ने गीत संगीत और नृत्य के रंगारंग और मनमोहक प्रस्तुति देकर उपस्थित सैकड़ों छात्र-छात्राएं और अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों की पस्तुति ने लोगों झूमने पर मजबूर कर दिया।

 उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुखिया पालीगंज के समाज सेवी चंद्रसेन कुमार वर्मा ने अपने आतिथ्य भाषण में बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम सभी को अपने बच्चों के भविष्य पर गम्भीरता पूर्वक विचार करना होगा। हकीकत यही है कि आजकल हमारे बच्चे हमारे संस्कार और हमारी परंपरा से दूर होते जा रहे है। जिसका परिणाम यह हो रहा है कि बच्चे अपने माता-पिता से भी बहुत दूर होते जा रहे हैं।दुर्भाग्य तो यह है कि इसका फिक्र न माँ बाप को है न ही बच्चे को है। ये गम्भीर और चिंतणीय विषय है। जिस तरह से बच्चों का पतन हो रहा है, अगर समय रहते इसपर गम्भीरता पूर्वक विचार और इसका उपचार नहीं किया तो इसका गम्भीर परिणाम हो सकते हैं।

Read also- स्कॉलर्स अबोड स्कूल 26 वां वार्षिकोत्सव मनाया गया

 उक्त अवसर पर स्कूल के निदेशक बिजेंद्र कुमार ने बच्चों को अपनी शुभकामना देते हुए स्कूल की उलेखनीय प्रगति का श्रेय स्कूल के प्रचार्या रीना सिन्हा को देते हुए कहा कि इनके कुशल मार्ग दर्शन में आज विद्यालय नित नए उचाईयों को छु रहा है।

इसे भी पढ़ें- महाशिवरात्रि 2023 : जानें कब है मुहूर्त और क्या है पूजा विधि   

 इससे पूर्व दीप प्रजवल्लित करते हुए सभी अतिथियों ने इस कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। फिर बिहार पब्लिक  स्कूल की ओर से सभी अतिथियों को शॉल, पुष्प गुच्छ और जलजीवन हरियाली और पर्यावरण का प्रतिक एक-एक पेड़ उपहार के रूप में देकर सम्मानित किया गया।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.