Bihar State Co-Operative Bank Ltd
बिहार

बैंक योजनाओं पर आधारित नुक्कड़ नाटक का हुआ मंचन


पटना, संवाददाता। बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लि. (Bihar State Co-Operative Bank Ltd) के प्रबंधनिदेशक अखिलेश कुमार और उप मुख्य महाप्रबंधक, मनोज सिंह के आदेशानुसार, राज्य की चर्चित नाट्य संस्था,” प्रयास”ने वित्तीय साक्षरता के तहत नुक्कड़ नाटक,”बिन्दिया का नथिया “का प्रदर्शन गांधी मुर्ति,पुनाईचक चौराहा पर किया।

Read Also: रेल कर्मचारी पर चाकू से हमला, किसी तरह बचाई अपनी जान

यह नाटक बैंक के विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डालता है। नया सचिवालय शाखा के शाखा प्रबंधक रिजवी और अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। बैंक अधिकारियों खाता खोलवाने, लोन, बीमा आदि कई पहलुओं पर अपने विचार रखे। प्रसिद्ध रंगकर्मी मिथिलेश सिंह के लेखन-निर्देशन में उदय सागर, गंगासागर,अभिषेक मल्लिक,सौरभ कुमार,प्रियंका कुमारी,आरती सिंह,फिरोज गांधी, दीपक आनंद,रजनी शरण ने अपनी-अपनी भुमिकाओं से दर्शकों की वाहवाही लुटी।

ज्ञात हो कि बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लि. (Bihar State Co-Operative Bank Ltd) अपने बिहार की सभी शाखाओं में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अपनी बैंकिंग योजनाओं को लोक कलाकारों द्वारा व्यापक प्रचार -प्रसार करवा रही है।बैंक अधिकारी सीमा कुमारी नुक्कड़ दल का मार्गदर्शन कर रही है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.