पटना सिटी, संवाददाता। सक्षम नेतृत्व और सुशासन के आठ साल पूरे होने पर यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों के विभिन्न योजनाओं को लेकर गांधी सरोवर, मंगल तालाब पर भाजपा किसान मोर्चा की ओर से टिफ़िन चौपाल लगायी गई।जल्ला के किसानों ने अपने अपने घर से रोटी सब्ज़ी आचार, दही, सतु, प्याज़, नमक, मिरचाई, तरबूज़, आम-लीची टिफ़िन में रखकर टिफ़िन चौपाल के माध्यम से एक दूसरे के खाने के स्वाद के साथ पार्टी द्वारा निर्धारित आगामी 4 जून से 14 जून तक चलने वाले सेवा-संकल्प और गरीब कल्याण कार्यक्रम की जानकारी दी।
Read also- लक्ष्मी शंकर बाजपेयी और ममता किरण को सामयिक परिवेश का प्रेमनाथ खन्ना स्मृति सम्मान
किसान मोर्चा की ओर से आगामी 4 जून को किसानों की पदयात्रा निकाली जाएगी। भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कुमार यादव ने टिफ़िन चौपाल में बताया कि पन्द्रह दिनों तक चलने वाले कार्यक्रमों में सरकार की योजनाओं की जानकारी जिला-पंचायत-प्रखंड एवं सदर में घूम घूम कर मज़दूर किसानों से जुड़ी हितकारी योजनाएं बताएंगे और लाभुक एवं प्रगतिशील जैविक-प्राकृतिक खेती करने बाले 75 किसानों को सम्मानित करेंगे।
पीएम मोदी ने धनजन योजना द्वारा 45 करोड़ लोगों को बैंकों से सीधा जोड़ा। 11 करोड़ से अधिक शौचालय बने, देश की 9 करोड़ महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिया गया। देश में 22 एम्स बनाये गए। आयुष्मान भारत योजना के ज़रिए पांच लाख रुपये तक का मुफ़्त इलाज का सपना आमजनों का पूरा हुआ। किसान क्रेडिट कार्ड, मुद्रा योजना, फ़सल बीमा योजना, स्वायल हेल्थ कार्ड, PM सम्मान निधि योजना, नीम कोटिंग खाद,किसान बिजली सिंचाई योजना, सहित अन्य सुविधा देने की नीति बनाई, जिससे आज ग़रीब मज़दूर किसान खुशहाल हुए हैं।