फतुहा, संवाददाता । फतुहा में T-20 गली क्रिकेट का आयोजन किया गया।कोरोना संक्रमण के बढ़ते मानसिक अवसाद से थोड़े समय के लिए राहत पाने के लिए अलग अलग तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। फतुहा वाले आये दिन कोरोना से उबरने के लिए कुछ न कुछ करते ही रहते हैं। कोरोना के कारण लोग मानसिक अवसाद से जूझ रहे हैं ऐसे में फतुहावासियों ने सहारा लिया है खेल का। कहते है खेल अवसाद को दूर करता है।
Khusrupur में अम्बेडकर की प्रतिमा का हुआ अनावरण
मैच के हीरो रहे हैप्पी कुमार को मुख्य अतिथि पूर्व वार्ड पार्षद विकास कुमार ने सम्मानित किया। मौके पर आयोजक शानू मिश्रा, सन्नी ठाकुर, सुधीर पासवान, संतोष कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।
इसी क्रम में बच्चों ने शहर के मोसिमपुर कुर्था में T-20 गली क्रिकेट मैच का आयोजन किया। इस आयोजन में फायनल मुकाबला ब्लैक बेरियर और हैप्पी क्लब के बीच खेला गया। फ़ाइनल मैच में ब्लैक बेरियर को टीम ने हैप्पी क्लब को टीम को पराजित कर शानदार जीत हासिल की।
आपको बता दें फतुहा में आयोजित यह मैच पूरी तरह से कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रख कर खेला गया था। मैच में आये हुए दर्शक सभी मास्क पहन कर आये थे साथ ही साथ 2 फ़ीट की दूरी का भी पालन कर रहे थे।