सामाजिक संगठन रोटरी क्लब ऑफ चाणक्या प्राइड की ओर से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। राजधानी पटना के दरियापुर गोला स्थित मां ब्लड सेंट ....
बिहार

रोटरी क्लब ऑफ चाणक्या प्राइड की ओर से लगाया गया रक्तदान शिविर

युवाओं में रक्तदान करने तथा कराने के लिये जागरूक करने जरूरत : डा. नम्रता आनंद

पटना,संवाददाता।  सामाजिक संगठन रोटरी क्लब ऑफ चाणक्या प्राइड की ओर से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। राजधानी पटना के दरियापुर गोला स्थित मां ब्लड सेंटर में रोटरी क्लब ऑफ चाणक्या प्राइड ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर रोटीरी क्लब ऑफ चाणाक्या प्राइड के अध्यक्ष साकेत सुरेखा, आदिकेसरी जैन, पुरूषोत्तम अरोड़ा, नारायण खेरिया, किशन दमानी, निशा मनकानी, विशाल खेतरीवाल, अभिषेक अग्रवाल समेत कई अन्य लोगों ने रक्तदान किया।

  इस अवसर पर रोटेरियन साकेत सुरेखा ने कहा कि अधिक से अधिक रक्त दान शिविर लगाने से ब्लड बैंक में होने वाली ब्लड की कमी को पूरा किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करना और जीवन बचाना एक नेक काम है, जो आपको सबसे अलग बनाता है।

Read also- रोटरी चाणक्या की अन्नपूर्णा योजना, 500 लोगों के बीच भोजन का वितरण

 रोटेरियरन आदिकेसरी जैन ने कहा रक्तदान जीवन में सबसे बड़ा दान होता है। रक्तदान किसी व्यक्ति के लिए जीवनदायी होता है। हम सभी को समय-समय पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रोटेरियन डा. नम्रता आनंद ने सभी चिकित्सकों एवं अन्य मेडिकल स्टाफ के योगदान की भी सराहना की। उन्होंने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुये युवाओं को आगे आकर अपने-अपने क्षेत्रो में रक्तदान करने तथा अन्य लोगो को रक्तदान के लिये जागरूक करने की अपील की।

Get Corona update here

 रोटरी चाणाक्या की अध्यक्ष अर्चना जैन ने इस पुनीत कार्य में हिस्सा लेने वाले सभी को बधाई दी। उन्होंने रक्त दान को बढावा देने और अधिक से अधिक शिविर लगाने की लोगों से अपील की और शिविर में बेहतरीन व्यव्स्था की सराहना करते हुए संस्था का धन्यवाद किया।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.