Bodhgaya Mahabodhi Mandir
बिहार

महाबोधि मंदिर समिति ने जिला प्रशासन को सौंपी 10 ऑक्सीजन कैस्ट्रेटर मशीन


गया/ अनमोल कुमार. Bodhgaya Mahabodhi Mandir प्रबंध कार्यकारिणी समिति के मुख्य पुजारी शालीन दा ने आज जिलाधिकारी अभिषेक कुमार को 10 ऑक्सीजन कैस्ट्रेटर मशीन दी. जिलाधिकारी ने कोरोना के इस विकट परिस्थिति में Bodhgaya Mahabodhi Mandir प्रबंध कार्यकारिणी द्वारा दी गई ऑक्सीजन मशीन के माध्यम से गंभीर मरीजों और होम असो लेटेड जरूरतमंदों राहत मिलने की बात कही है .बिहार के गया जिले में कोरोना संक्रमण बड़ी तेजी से पांव पसार रहा है. रोजाना सैकड़ों नए मरीज सामने आ रहे हैं. लोगों की जान जा रही है. गंभीर मरीजों के लिए निजी और सरकारी अस्पताल में व्यवस्था है, लेकिन जो लोग होम आइसोलेशन में हैं, उन्हें काफी परेशानी हो रही है. चूंकि, कोरोना मरीजों की हालत बिगड़ने पर उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है. लेकिन सरकारी प्रक्रिया के तहत ऑक्सीजन लेना काफी मुश्किल है. अभिषेक कुमार ने महाबोधि मंदिर समिति को विपत्ति काल में इस सहयोग के लिए धन्यवाद दिया .

Read Also: ग्रामीण क्षेत्रों में घर घर कोविड-19 जांच का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

बताया गया कि इस ऑक्सीजन के आधुनिक मशीन से एक साथ ट्यूब लगा कर दो से तीन मरीज को ऑक्सीजन पहुंचाया जा सकता है इसमें दो फिल्टर आने के कारण ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में तैयार हो जाता है और बार-बार रिफिल बदलने की जरूरत नहीं पड़ती है .

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.