गया/ अनमोल कुमार. Bodhgaya Mahabodhi Mandir प्रबंध कार्यकारिणी समिति के मुख्य पुजारी शालीन दा ने आज जिलाधिकारी अभिषेक कुमार को 10 ऑक्सीजन कैस्ट्रेटर मशीन दी. जिलाधिकारी ने कोरोना के इस विकट परिस्थिति में Bodhgaya Mahabodhi Mandir प्रबंध कार्यकारिणी द्वारा दी गई ऑक्सीजन मशीन के माध्यम से गंभीर मरीजों और होम असो लेटेड जरूरतमंदों राहत मिलने की बात कही है .बिहार के गया जिले में कोरोना संक्रमण बड़ी तेजी से पांव पसार रहा है. रोजाना सैकड़ों नए मरीज सामने आ रहे हैं. लोगों की जान जा रही है. गंभीर मरीजों के लिए निजी और सरकारी अस्पताल में व्यवस्था है, लेकिन जो लोग होम आइसोलेशन में हैं, उन्हें काफी परेशानी हो रही है. चूंकि, कोरोना मरीजों की हालत बिगड़ने पर उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है. लेकिन सरकारी प्रक्रिया के तहत ऑक्सीजन लेना काफी मुश्किल है. अभिषेक कुमार ने महाबोधि मंदिर समिति को विपत्ति काल में इस सहयोग के लिए धन्यवाद दिया .
Read Also: ग्रामीण क्षेत्रों में घर घर कोविड-19 जांच का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश
बताया गया कि इस ऑक्सीजन के आधुनिक मशीन से एक साथ ट्यूब लगा कर दो से तीन मरीज को ऑक्सीजन पहुंचाया जा सकता है इसमें दो फिल्टर आने के कारण ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में तैयार हो जाता है और बार-बार रिफिल बदलने की जरूरत नहीं पड़ती है .