लीक मामला : बीपीएससी पेपर लीक मामले को लेकर राष्ट्रीय ज़न जन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बिहार सरकार की संस्थाओं द्वारा हो...
बिहार

BPSC पेपर लीक मामला : राष्ट्रीय ज़न जन पार्टी ने  की केन्द्रीय एजेंसी से जाँच की मांग

कहा – मामले में हो रही छोटी  मछलियों पर कार्रवाई, इसलिए  बिहार सरकार के जाँच पर भरोसा नहीं  

BPSC पेपर लीक मामला : पटना, संवाददाता। बीपीएससी पेपर लीक मामले को लेकर राष्ट्रीय ज़न जन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बिहार सरकार की संस्थाओं द्वारा हो रही जाँच पर सवाल उठाया और इस मामले की निष्पक्ष जाँच केन्द्रीय एजेंसी से कराने की मांग की। आशुतोष कुमार ने पटना में पत्रकार वार्ता में  कहा कि पेपर लीक की घटना चिंताजनक है। इसमें छोटी मछली को टारगेट किया जा रहा है। बड़ी मछली अभी ही हाथ से बाहर है। उन्होंने कहा कि इस घटना में कौन बड़े पदाधिकारी, मंत्री शामिल है, उन्हें भी जेल भेजा जाना चाहिए। उन पर शिकंजा कसा जाना चाहिए।

Read also- विश्वेशवरैया भवन में आग लगने से अफरातफरी

 उन्होंने कहा कि यह मामला बहुत बड़ा है। इस मामले में बिहार सरकार एसआईटी का गठन करे या किसी और तरह से जाँच करे। उस पर हमें भरोसा नहीं है। इस मामले में केंद्र सरकार को संज्ञान लेकर सबसे बड़ी जाँच एजेंसी से जाँच करनी चाहिए।

Get Corona update here

 BPSC पेपर लीक मामला को लेकर आशुतोष कुमार ने कहा कि यह मामला बेहद गंभीर है। इस मामले में प्रदेश की जनता और जागरूक युवाओं को सवाल करना चाहिए कि आखिर उनके शासन काल में कोई भी परीक्षा बिना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़े बिना क्यों नहीं होती?  जिस तरह आपको वोट देने का अधिकार है, उसी तरह आप सरकार से पूछिये कि जिस परीक्षा को पास कर डीएसपी, एसडीयो आदि अधिकारी बनेंगे, उसका पेपर लीक होगा तो वो चोर और लुटेरे ही बनेंगे। उन्होंने कहा कि अगर बिहार के युवा साथ दें तो फिर से हम मजबूती से उनके हक के लिए लड़ेंगे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.