छपरा में पिटाई से घायल
बिहार

सब्जी वालों की दबंगई : पहले तोड़ी गाड़ी, फिर FIR करने पर की बेरहमी से पिटाई

छपरा में दिखी सब्जी वालों की दबंगई । छपरा,प्रखर प्रणव। छपरा जिले के मढौरा थाना अंतर्गत मढौरा खुर्द गांव में दबंगों द्वारा मामूली विवाद को लेकर पहले युवक के घर पहुंच गए मारपीट करने के बाद दरवाजे पर खड़ी चार पहिया गाड़ी के साथ तोड़ फोड़ की। जिसके बाद वीडियो बना रहे युवक का मोबाइल भी छीन लिया और फरार हो गए।

 इस घटना के बाद पीड़ित परिवार के द्वारा जब मढौरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई तो दबंगों ने उस परिवार के एक युवक को बाजार में घेरकर लाठी-डंडे और रॉड से जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से उस युवक की स्थिति गंभीर हो गई और आनन-फानन में उसे छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां अभी भी उसका उपचार चल रहा है।

 गंभीर रूप से जख्मी युवक मढौरा थाना क्षेत्र के मढौरा खुर्द निवासी ओमप्रकाश गुप्ता का पुत्र कुंदन कुमार बताया जाता है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि कुंदन कुमार  कार लेकर घर जा रहा था। इसी बीच मढौरा स्थित तीनमुहानी सब्जी मंडी के समीप गाड़ी घुमाने के दौरान सड़क पर सब्जी बेच रहे एक सब्जी वाले की टोकरी पलट गई। जिसके बाद सब्जी वाले के द्वारा हो हंगामा के बाद उस युवक द्वारा 200 रू हर्जाना देने की बात कही गई, लेकिन वह 2000 रू लेने को लेकर अड़ा रहा।   

 इस दौरान अन्य लोगों के बीच बचाव से मामला टल गया। इस घटना के बाद कुंदन जैसे ही कार लेकर घर पहुंचा तभी सब्जी वाले और बाजार के ठेकेदार समेत करीब डेढ दर्जन लोग उसके घर पहुंचे और उसकी कार पर लाठी-डंडे से हमला बोल दिया। जिसके बाद कुंदन द्वारा इस घटना का रिकॉर्डिंग किया जाने लगा। इस दौरान दबंगों द्वारा उसका एंड्राइड मोबाइल सेट भी छीन लिया गया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। जिसके बाद वे लोग बच बचाकर घर में भागे। इस दौरान कुछ दबंगों ने उनके घर पर भी ईंट पत्थर से हमला कर दिया। इन सब्जी वालों की दबंगई से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है।

रिटायर्ड फौजी की बाइक से अपराधियों ने उड़ाए दो लाख रुपए

   इस घटना के बाद पीड़ित परिवार द्वारा मढौरा थाने में करीब आधा दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई। जिसमें स्थानीय निवासी राम गिरीश सिंह के पुत्र मृदुल उर्फ मनोज सिंह, राजदेव सिंह के पुत्र बटलु उर्फ जितेंद्र सिंह, संजय सिंह के पुत्र सोनू कुमार एवं राजू कुमार तथा चंद्रिका सिंह के पुत्र सुरेंद्र कुमार व वीरेंद्र कुमार सिंह को अभियुक्त बनाया गया। इस मामले में मढौरा थाने में कांड संख्या 540/21 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है

watch it also –Your AURA Changes COLOR When You’re In LOVE || Your Aura When You’re In Love

  इस मामले में पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण दबंगों का मनोबल बढ़ गया और जैसे उन लोगों को इस बात की सूचना मिली कि उनके खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, तो उन दबंगों ने केस उठाने को लेकर दबाव बनाते हुए कुंदन कुमार को बीती देर शाम घेर लिया और लाठी डंडे और रॉड से उसकी जमकर पिटाई कर दी। जिसके बाद उसे गंभीर स्थिति में छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.