गया, अनमोल कुमार। Gaya Nagar Nigam द्वारा पिछले एक पखवाड़े से निरंतर युद्ध स्तर पर साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन, फागिंग, मास्क वितरण आदि कई कार्यक्रम डिप्टी मेयर ओंकार अघोरी नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव के नेतृत्व में चलाया जा रहा है. आवश्यक सामग्रियों का वितरण करते हुए उन्होंने कहा कि जब तक कोरोना चैन को पूरी तरह से नहीं तोड़ेंगे तब तक चैन की सांस नहीं लेंगे .
पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा है। इससे गया शहर भी अछूता नहीं है। शहर में कोरोनावायरस के संक्रमण में लगातार वृद्धि हो रही है। राज्य में पटना के बाद संक्रमण के मामले में गया दूसरे स्थान पर है। ऐसे मेंं संक्रमण को रोकने के लिए नगर निगम ने कमर कस ली है। निगम में कोरोनावायरस को देखते हुए कई कार्ययोजना तैयार की गई है।
Read Also: कुछ रियायतें के साथ Lockdown 8 जून तक जारी
ग़ौरतलब है कि उनके Gaya Nagar Nigam द्वारा नेतृत्व में एक बड़ा काफिला 40 दिन शहर के चप्पे-चप्पे में सैनिटाइजिंग, हॉट फॉकिंग का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। सभी वार्डों में,सभी अस्पतालों में, अनुग्रह नारायण मेडिकल महाविद्यालय अस्पताल, मंदिरों, जेल परिसर, सभी जगह पर व्यापक पैमाने पर इन कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। साथ में गया नगर निगम के मेयर गणेश पासवान भी शामिल रहते हैं .
ख़ास बात है कि कोरोना योद्धा सफाई कर्मियों का माला पहनाकर और पुष्प देकर डिप्टी मेयर द्वारा सम्मानित भी किया जाता है, जिससे उनका मनोबल बढ़ा रहे और काम निरंतर चलता रहे .